Advertisment

वजन घटाया, रोल पाया  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वजन घटाया, रोल पाया  

अच्छा एक्टर सिर्फ अपने किरदार के साथ मेल नहीं बैठाता बल्कि उसमें समा जाता है। इस तरह के कई उदाहरण हमने सिल्वर स्क्रीन पर देखे हैं। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस कला के मास्टर हैं। हर नए किरदार के साथ वह अलग इंसान की तरह दिखते हैं। ऐसा लगता है न्यू कमर्स ने भी ये तरकीब सीख ली है।

Advertisment

स्टार भारत के शो प्यार के पापड़ के लिए अक्षय मिश्रा उर्फ ओमकार को बैंक कर्मचारी की उनकी भूमिका की लिए कुछ वजन कम करने के लिए कहा गया। अक्षय को शो में कॉर्पोरेट लुक में दिखना था। इसके लिए उन्होंने हेवी वर्कआउट किया और डाइट प्लान फॉलो करने में जुट गए।

इस बारे में बताते हुए अक्षय कहते हैं, “जब मुझे यह भूमिका मिली तो मैं कुछ भी करने के लिए तैयार था। हालाँकि मैं हेवी वर्कआउट नहीं किया करता था लेकिन मैंने अपने ट्रेनर से इसे सीखा और कुछ महीनों के भीतर मैंने अपने फिटनेस गोल को हासिल कर लिया।”

 अक्षय मिश्रा को देखिए प्यार के पापड़ में सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर

Advertisment
Latest Stories