अब ‘टीवी बना एटीएम’! सोनी सब देखो जीतो इंस्टैंट कैश By Mayapuri Desk 14 Apr 2019 | एडिट 14 Apr 2019 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर कुछ पैसे जीतने हों तो टीवी देखिये! यह नकली खबर नहीं है, बल्कि 100 प्रतिशत सच है! सोनी सब ने अपने निष्ठावान दर्शकों के लिये एक नयी रोचक पहल की है ‘टीवी बना एटीएम कॉन्टेस्ट‘। सभी दर्शकों को बस दो आसान सवालों के जवाब देने होंगे और उन्हें तुरंत ही नकद इनाम जीतने का मौका मिलेगा। यह कॉन्टेस्ट 15 अप्रैल से शाम 7.30 बजे से रात 10.30 के बीच शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें चैनल पर हर एपिसोड (‘तेनाली रामा’, भाकरवड़ी’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’, ‘जीजाजी छत पर हैं’ और ‘बावले उतावले’) के अंत में दर्शकों से शो से संबंधित दो आसान सवाल पूछे जायेंगे। जवाब भी उतने ही आसान होंगे, जैसे ‘अलादीन किसे छुड़ाना चाहता है?’ आप सबको यह करना है कि उन सवालों के सही जवाब को एसएमएस के जरिये 8340883408 पर भेजना है। सवाल का सही जवाब देने वाले विजेता को इंस्टैंट 5000 रुपये का नकद पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। और क्या करना है! आपको बस हिस्सा लेते रहना है और कई सारे सवालों के जवाब देते रहना है और जीतते रहना है। तो फिर आप किसका इंतजार कर रहे हैं! देखिये सोनी सब, अपने पसंदीदा किरदारों को देखें और अपने पैसे बढ़ायें! #Telly News #Bollywood updates #bollywood #television #bollywood news #Sony Sab #Jeeto Instant Cash #Ab Tv Bana Atm हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article