Abdu Rozik Trolled : अब्दू रोजिक को सोशल मीडिया पर जमकर किया गया ट्रोल

| 30-01-2023 11:09 AM 14
Abdu Rozik Trolled
Source : Mayapuri Abdu Rozik Trolled


सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहने वाले और ‘बिग बॉस 16’ में एंटरटेनिंग अंदाज़ में पूरे देश के दिल में बस चुके अब्दू रोजिक अब बिग बॉस का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन वो अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करते नज़र आते हैं और हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. अब्दू अब एक ग्लोबल आइकॉन बन गए हैं जिन्हे लोग बहुत पसंद करते हैं और ज़्यादातर लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इस बाद से बिल्कुल नज़रें नहीं फेरी जा सकती कि अब्दू को उनके फैंस कितना प्यार करते हैं और उन्हें दुनिया भर से लोगों का कितना प्यार मिलता है लेकिन इस बार शायद उनके फैंस उनकी लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद नराज़ दिखाई दे रहे हैं और अब्दू अब बुरी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं.
 

Abdu Rozik in Big Boss 16

 

फैंस ने क्यों किया अब्दू को ट्रोल 

दरअसल, अब्दू रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बाथटब में बैठकर अपना गाना गाते गाते अपने कपड़े धो रहे हैं. अगर आप भी अब्दू के फैन हैं तो जानते होंगे कि अब्दू आए दिन अपने फैंस के लिए ऐसे अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी वीडियो डालते रहते हैं और लोग उनपर बहुत प्यार भी बरसाते हैं लेकिन इस बार कुछ उल्टा हो गया इस बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि अब्दू रोजिक के बाथटब में नलका खुला हुआ है, जिसकी वजह से पानी की काफी बर्बादी हो रही है बस इसी को लेकर सभी अब्दू को कुछ न कुछ बोलते नज़र आ रहे हैं. 
 

 

फैंस ने किए ये कमेंट्स 

अब्दू के फैंस और ट्रोलर्स ने उनके इस वीडियो पर कई कमेंट किए हैं और कहा है कि वह पानी को इस तरह बर्बाद ना करें और पानी को सहज तरीके से खर्च करें. उनके ज़्यादातर ट्रोलर्स की नाराज़गी केवल पानी की बर्बादी को लेकर है जिसमें लोगोका कहना है की वो अब्दू से ये उम्मीद नहीं करते, उन्हें इस तरह पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. 
 

abdu_wasting_water_gets_trolled

 

जल्द सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म में नज़र आएंगे अब्दू 
 
बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो कहा जा रहा है कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में भी नज़र आने वाले हैं. खबरें तो ये भी हैं कि उन्हें ‘बिग ब्रदर्स यूके’ (Big Brothers UK) के नए सीजन के लिए भी ऑफर मिला है जिसमे वो जल्द नज़र भी आने वाले हैं.