/mayapuri/media/post_banners/4c47ea26710345ff657cecb0a137cc2a88d734735fb05aa207e00fd8b90d2415.jpg)
ज़ी टीवी का शो 'Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan' नए ज़माने के वृंदावन में रचा-बसा एक रोमांटिक ड्रामा है, जो पिछले साल अपने लॉन्च के बाद से ही दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो की दिलचस्प कहानी और मोहन (शबीर अहलूवालिया), राधा (निहारिका रॉय) और दामिनी (संभावना मोहंती) जैसे अपने-से लगने वाले किरदारों ने दर्शकों को अपनी सीट से बांध लिया है. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि हॉस्पिटल से वापस आने के बाद राधा लंबे समय बाद मोहन को ऑफिस जाना शुरू करने के लिए मनाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/15a896d28a3a5885a10eef995bf23a323713b8ec8b01b38d839026f03423c39d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/67cdf93136d8f637d54c85149c9b6069f1300d2f73a1346c7d32f8d7a8514af9.jpg)
जहां इस शो में इतना ड्रामा हो रहा है, वहीं दर्शकों को भी इस शो में कजाकिस्तान के पॉपुलर सिंगर अब्दू रोज़िक की एंट्री देखने को मिलेगी. अब्दू अपने शालीन व्यक्तित्व से अलग इस शो में अब्दू नाम के किडनैपर का कैमियो रोल करते नजर आएंगे. आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि पूरा परिवार गुनगुन (रीज़ा चैधरी) के जन्मदिन की पार्टी की तैयारी कर रहा है, लेकिन दामिनी और कावेरी (मनीषा पुरोहित) उसे अगवा कराने योजना बना रहे हैं. और इसी सेलिब्रेशन के बीच दर्शकों को अब्दू की एंट्री देखने को मिलेगी.
/mayapuri/media/post_attachments/ece54e948330e3efe77b962f0e051100530ebb891eff45cffdd33bc5feb58f91.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1028212e8e9383b98b7e85d3fbb2b1040e116e5fee211edcaaf09612915d5fdb.jpg)
अब्दू रोज़िक ने कहा, "मैं अपने पहले फिक्शन शो में कैमियो रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मेरे किरदार का नाम है अब्दू और वो एक किडनैपर है. मुंबई आने के बाद मैंने बहुत-से शोज़ किए हैं लेकिन यह पहली बार है जब मैं एक काल्पनिक किरदार निभा रहा हूं. हालांकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ज़िंदगी में कभी एक प्यारे लेकिन खतरनाक दिखने की कोशिश में लगे एक किडनैपर का रोल निभाऊंगा. सबसे खास बात यह है कि इसमें मेरे ज्यादातर सींस शो की चाइल्ड एक्टर रीज़ा चैधरी के साथ हैं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें पसंद करेंगे. इस शो के पूरे कलाकार और क्रू मेंबर्स बड़े मिलनसार और अच्छे हैं और मुझे उनके साथ शूटिंग करते हुए बहुत मजा आया."
/mayapuri/media/post_attachments/f726fcf890df692229e1b4e5fd6d257f7025feb098f625aecd60e8abbf1fb01c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/20ac875c95f6fa6d7e2686e7e2ee36c2fc6a4cc9c05fcb01a5049bd1b5a93b87.jpg)
जहां अब्दू टेलीविजन पर अपने फिक्शन शो डेब्यू के लिए बेहद उत्साहित हैं, वहीं दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह राधा और मोहन गुनगुन को बचाते हैं. क्या मोहन को यह पता चलेगा कि दामिनी ने ही गुनगुन को अगवा करवाया था?
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन', रोज रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)