/mayapuri/media/post_banners/cab0b0f2aa2745de1f1a7f52eb05fda595ce8f94cd2e0c00fd8e93cd885fd6ed.jpg)
स्टार भारत के शो 'ना उम्र की सीमा हो' ने अपनी शानदार कहानी और कलाकारों द्वारा की गई दिलों को छू देने वाली परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. इस शो में देव (इकबाल खान द्वारा अभिनीत किरदार) और विधि (रचना मिस्त्री द्वारा अभिनीत किरदार) की शादी को लेकर दर्शकों ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अब शो में फाइनली इन दोनों की शादी होने वाली है जो इस साल की अनोखी शादी साबित होगी. इस शादी को आलिशान बनाने के लिए मेकर्स द्वारा कई बड़ी तैयारियां की जा रही हैं, जिसकी शुरुआत विधि के लहंगे से की गई है. ख़बर है कि विधि की शादी का खूबसूरत डिजाइनर लहंगा और देव की शेरवानी नामी फैशन डिजाइनर रियाज गंगजी डिज़ाइन कर रहे हैं, जिसमें विधि और देव को दूल्हा-दुल्हन के रूप में स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए बहुत इंट्रेस्टिंग होगा.
/mayapuri/media/post_attachments/7aac30d2446f5098ed66998ca633f9c1f56c6b9578dc1d557cc094a4a221d372.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4d56f560053323a22da93982be661d2b260ff6d1bce934c5615193d7abaabcc7.jpg)
बता दें कि रियाज गंगजी एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और लिबास ब्रांड के मालिक हैं. विशेष रूप से अपने शादी के शानदार कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं, इस पोशाक को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए निर्माताओं ने रियाज गंगजी से संपर्क किया है. शो में हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी की तैयारियां बहुत जोरों-शोरों पर हैं, जिसे देख दर्शक इस शादी को बहुत एन्जॉय करने वाले हैं. इसके अलावा देव और विधि की शादी बहुत भव्य होने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/fa0f448255bb69aacb71d79521d6fab5aedbb8d89a5331c7441f216145b998ad.jpg)
अपनी अनूठी अवधारणा के लिए 'ना उम्र की सीमा हो' शो ने अपार लोकप्रियता हासिल की और दर्शकों ने इसपर अपने प्यार की बौछार की है. इस नई पेशकश में प्यार को एक अलग रूप दिया गया है जहाँ यह बताया गया है कि प्यार में पड़ने के लिए कोई उम्र आड़े नहीं आती. इस अलग और नए जोड़े को साथ देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/eea5a8d5a1341761f138d1e1126c8b852bf0004b84110f2d25033868fdffc494.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/74a1eb65eda37c20515b3e31c3be2b1a73b9c0f266c27b2acc3414120107cc47.png)
इस नए नवविवाहित जोड़े को देखने के लिए देखिए 'ना उम्र की सीमा हो' हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:00 बजे, केवल स्टार भारत पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)