Advertisment

अभिनेता धीरज कपूर की नागिन 5 में हुई एंट्री, इस किरदार में आएंगे नज़र

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
अभिनेता धीरज कपूर की नागिन 5 में हुई एंट्री, इस किरदार में आएंगे नज़र

धीरज कपूर नागिन 5 में आएंगे नज़र

इन दिनों छोटे पर्दे पर पॉपुलर शो नागिन के अगले सीज़न को लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं। जल्द ही टीवी पर नागिन 5 दस्तक देने वाला है। और हर रोज़ इसकी कास्ट और कहानी से संबंधित ख़बरें पढ़ने को मिल रही हैं। वहीं अब ख़बर आई है कि अभिनेता धीरज कपूर भी नागिन 5 में नज़र आएंगे। उनकी शो में एंट्री हो गई है।

इस रोल में आएंगे नज़र

जो जानकारी हासिल हुई है उसके मुताबिक धीरज कपूर का नागिन 5 में काफी अहम किरदार होने वाला है। वो एक ऐसे रोल में नज़र आएंगे जो अपना रूप बदल सकता है। खुद अभिनेता ने इस बात की जानकारी दी है। उनके मुताबिक 'एकता कपूर का ये सुपरनैचुरल शो मेरे लिए एक बड़े ब्रॉड से कम नहीं है। 'नागिन 5' में काम करने के लिए मैंने फटाफट हां कर दी थी। मैं तो खुद 'नागिन 5' की हॉट अदाकाराओं का बड़ा फैन हूं। मुझे इस शो में नागिन को डांस करते हुए देखना बहुत पसंद है। 'नागिन 5' में काम करने का मौका मिलने पर मैं बहुत खुश हूं। मेरा सपना पूरा होने जा रहा है। अब मुझे भी नागिन के साथ डांस करने का मौका मिलेगा।'

पहली बार सुपरनैचुरल किरदार में आउंगा नज़र - धीरज कपूर

नागिन 5 में अपने किरदार को लेकर भी धीरज कपूर ने बात की। उनके मुताबिक अब तक एक आम इंसान के किरदार निभाए हैं। पहली बार मैं एक सुपरनैचुरल लड़के का रोल निभाने वाला हूं जो कि अपना आकार बदल सकता है। 'नागिन 5' में मुझे वीएफएक्स के साथ काम करना होगा। ऐसे में प्रॉप्स के साथ काम करना मेरे लिए काफी मुश्किल हो सकता है।'

नागिन 5 में नज़र आएंगी हिना खान

लॉकडाऊन के दौरान ही एकता कपूर ने नागिन 5 को लेकर काम शुरु कर दिया था। नागिन 4 अपने अंतिम दौर में हैं। जल्द ही इसके खत्म होते ही नागिन 5 का टेलीकास्ट भी शुरु हो जाएगा। वहीं इस बार हिना खान लीड रोल में हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने नागिन 4 का प्रोमो शेयर किया थ जिसमें हिना खान नागिन बनी हुई नज़र आ रही हैं।

और पढ़ेंः मुंबई की सड़कों पर मास्क पहनकर सारा अली खान ने की साइकलिंग, वीडियो वायरल

#धीरज कपूर नागिन 5 #धीरज कपूर की नागिन 5 में एंट्री #धीरज कपूर #Naagin 5 #Hina Khan in Naagin 5 #Dheeraj Kapoor Naagin 5 #मायापुरी #Dheeraj Kapoor in Naagin 5 #Mayapuri Magazine #हिना खान #Dheeraj Kapoor Entry in Naagin 5 #Television news #Entertainment News #mayapuri #Dheeraj Kapoor
Advertisment
Latest Stories