/mayapuri/media/post_banners/c78a421359d376a41628922a6acc382a381859c28167506589197175d32cdc4b.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ताजातरीन शो 'धड़कन ज़िंदगी की' ने अपनी रोचककहानी और दमदार किरदारों के साथ लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस शोमें ऐसे ही एक किरदार हैं डॉ.अभय, जिन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है।आकर्षक एक्टर विद्युत ज़ेवियर इस किरदार को निभा रहे हैं।
अपने ऑन-स्क्रीन किरदार की तरह विद्युत जे़वियर भी खुलकर जिंदगी जीते हैं औरअपनी हंसी-मजाक और गेम्स के साथ सेट पर सभी का मूड संवार देते हैं। और इसबार क्रिसमस की उमंग जगाते हुए विद्युत, अपने 'धड़कन ज़िंदगी की' परिवार (उनकेको-स्टार्स) - अदिति गुप्ता, रोहित पुरोहित, अल्मा हुसैन, राघव धीर और निशांत सिंहके लिए जिंजरब्रेड जैसे क्रिसमस के कुछ लजीज व्यंजन लेकर आए। इन कलाकारोंने ना सिर्फ जिंजरब्रेड का मजा लिया, बल्कि अपने इस शेफ के बेकिंग स्किल्स केलिए उनकी तारीफ भी की।
/mayapuri/media/post_attachments/662d69eff3b71259194d4176e10185a9c5638f319c7f7bb614829909e1afd7be.jpg)
अपने को-स्टार्स को क्रिसमस के इस उपहार से सरप्राइज़ देने को लेकर एक्टर विद्युतज़ेवियर ने कहा, 'क्रिसमस सही मायनों में दोस्तों और परिवार में खुशियां बांटने कामौका है। यदि मैं अपनी बात करूं, तो मैं एक अच्छा बेकर हूं और मैंने बचपन से हीअपनी मॉम की रेसिपी के बहुत-से क्रिसमस के व्यंजन बेक किए हैं। अब जबकि मैं'धड़कन ज़िंदगी की' के शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हूं, तो मुझे अपने परिवार से मिलने कामौका बहुत कम मिलता है। लेकिन फिर मैंने सोचा कि किस तरह 'धड़कन' के सेट परमेरे दोस्त मेरे परिवार की तरह बन गए हैं। इसलिए मैंने क्रिसमस के इस माहौल कोदेखते हुए जिंजरब्रेड तैयार की और इसे 'धड़कन ज़िंदगी की' के अपने परिवार के साथशेयर की। शुक्र है, उन्हें यह बढ़िया लगी और उन्होंने मुझे कुछ और कुकीज़ बेक करनेको कहा। जहां उन्होंने जिंजरब्रेड का मजा लिया, वहीं मुझे उन्हें देखकर बहुत खुशीहुई। हम सभी बहुत कम समय में एक दूसरे के इतने करीब आ गए हैं। मेरे लिएधड़कन ज़िंदगी की, सचमुच क्रिसमस का एक करिश्मा है!'
/mayapuri/media/post_attachments/ac87618662a4b20d5802cd5ab1fb62ce76fa0f31211ac576401da9b5e41433df.jpg)
देखिए धड़कन ज़िंदगी की, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनीएंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)