स्टार भारत की अभिनेत्री Deepshikha Nagpal और Reena Kapoor ने इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर रखें अपने विचार By Mayapuri Desk 07 Mar 2023 | एडिट 07 Mar 2023 10:22 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर दुनियाभर में हर साल 8 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर महिलाओं और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर समर्पित है. ऐसे में स्टार भारत की महिला कलाकार दीपशिखा नागपाल और रीना कपूर ने महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार साझा किए. 'ना उम्र की सीमा हो' की दीपशिखा नागपाल उर्फ सत्यवती रायचंद कहती हैं, "महिलाओं के बिना दुनिया अधूरी है, इसलिए हमें सभी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, चाहे वे मां हो, बेटी हों या पत्नी. हमें सिर्फ 8 मार्च को ही नहीं बल्कि रोजाना भी महिलाओं के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इज़हार करना चाहिए. प्रत्येक पुरुष और महिला को नारीत्व की सराहना करनी चाहिए क्योंकि वे हमारे जीवन में इतना विशेष योगदान देते हैं और उन्हें अपनी शक्ति की स्थिति का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए या अपनी गरिमा को कम नहीं करना चाहिए बल्कि समानता बनाए रखना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि समाज में हर महिला अपना और अन्य महिलाओं का सम्मान करती हैं. इसलिए मैं हर बेटी, मां और पत्नी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देना चाहती हूं." 'आशाओं का सवेरा धीरे धीरे से' की मुख्य अभिनेत्री रीना कपूर उर्फ भावना ने कहा, "महिला दिवस वास्तव में मेरे लिए सार्थक है क्योंकि मैं एक कामकाजी, स्वतंत्र महिला हूं और क्योंकि मैं एक महिला हूं. मैं इस बात से प्रेरित हूं कि कैसे महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में विकसित और सफल हो रही हैं क्योंकि वे अपने पैरों पर खड़े होने और समाज में खुद के लिए जगह बनाने का सतत प्रयास कर रही हैं. मैं सभी समुदायों की महिलाओं को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने और व्यक्तिगत रूप से विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगी और मैं सभी को महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं." ऐसी कई बातों को जानने के लिए बने रहिए हर सोमवार से शनिवार केवल स्टार भारत पर. #Deepshikha Nagpal #Women's Day #Reena Kapoor हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article