Advertisment

एक्टर्स की Dhanteras की तैयारी, किस चीज़ की होगी खरीदारी?

author-image
By Mayapuri
Actors ki Dhanteras taiyari, kis chiz ki hogi kharidari
New Update

Dhanteras के शुभ दिन, लोग सौभाग्य और समृद्धि के प्रतीक के रूप में नई-नई चीज़ें खरीदते हैं. इस दिन के महत्व के बारे में बात करते हुए, &TV के एक्टर्स Mohit Dagga (अशोक, 'Doosri Maa'), Himani Shivpuri (कटोरी अम्मा, 'Happu Ki Ultan Paltan') और  Rohitashv Gour (मनमोहन तिवारी, 'Bhabiji Ghar Par Hai') ने बताया कि वे इस दिन क्या खरीदना चाहते हैं. 

&TV के शो Doosri Maa में अशोक की भूमिका निभा रहे Mohit Dagga ने कहा, "ऐसा माना जाता है कि Dhanteras के दिन देवी लक्ष्मी अपने भक्तों के घर का दौरा करती हैं. और उनके स्वागत के लिये हम लैम्प और दीये जलाते हैं और अपने घर के प्रवेशद्वार को रंगोली से सजाते हैं. मेरे घर में अच्छी सेहत और समृद्धि के लिये देवी लक्ष्मी और धनवंतरी की खास पूजा होती है. इस पूजा के लिये मेरी पत्नी पारंपरिक मिठाइयाँ बनाती है. हर साल की तरह मैं अपनी पत्नी के लिये सोने के गहने खरीदूंगा, क्योंकि मेरा मानना है कि घर की लक्ष्मी को खुश रखना सबसे ज्यादा जरूरी है (हंसते हैं). इसके अलावा मैं अपने हाउस हेल्प और स्टाफ को छोटा-सा बोनस दूंगा, जोकि बड़ी मदद करते हैं और परिवार की तरह हमारी देखभाल करते हैं. मेरे लिये त्यौहार मनाने की असली भावना सबकी परवाह करने, शेयर करने और खुशियाँ फैलाने से मिलने वाले आनंद से जुड़ी है."

&TV के शो Happu Ki Ultan Paltan में कटोरी अम्मा की भूमिका निभाने वालीं Himani Shivpuri ने बताया, "इस पवित्र दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन और किचन के दूसरे प्रोडक्ट खरीदते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि कीमती धातुओं को खरीदने से भक्तों को सौभाग्य मिलता है. मैं हर साल Dhanteras पर अपने घर की सफाई करती हूँ और फिर शोपिंग करने जाती हूँ. मेरी शोपिंग लिस्ट में एक कीमती चीज़ हमेशा रहती है और वह है चांदी का सिक्का, जिस पर देवी लक्ष्मी बनी हों और इस साल भी मैं ऐसा सिक्का खरीदूंगी. मैं किचन के कुछ पुराने बर्तन और लिविंग रूम के पर्दे भी बदलना चाहती हूँ. यह दिन हमें सिखाता है कि हमें उस संपदा का महत्व समझना चाहिये, जो भगवान ने हमें दी है और मेरा मानना है कि असली संपदा हमारी सेहत है. तो इस शुभ दिन, आइये हम एक-दूसरे के लिये और अपने परिवारों के शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक सुख की प्रार्थना करें. सभी को Dhanteras की शुभकामनाएं."  

&TV के शो 'Bhabiji Ghar Par Hai' में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे  Rohitashv Gour ने कहा, "Dhanteras से दिवाली की शुरूआत होती है और इस दिन मेरा पूरा परिवार शोपिंग के लिये जाता है. मैं दिखावे की नहीं, बल्कि जरूरत की चीज़े खरीदना पसंद करता हूँ और इसलिये अपनी बेटियों के लिये सोना खरीदूंगा. मेरी सबसे छोटी बेटी इस साल एक नया फोन भी मांग रही है, तो मेरे घर की लक्ष्मी के लिये एक नया फोन खरीदने का Dhanteras से बेहतर मौका क्या होगा! सभी के लिये शुभ Dhanteras."

देखिये 'Doosri Maa' रात 8:00 बजे, 'Happu Ki Ultan Paltan' रात 10:00 बजे और 'Bhabiji Ghar Par Hai' रात 10:30 बजे, सोमवार से शुक्रवार केवल &TV पर!

#actors #Dhanteras #Actors ki Dhanteras
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe