TV एक्टर्स ने नये साल के जश्न के लिये बताए अपने खास प्लान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
TV एक्टर्स ने नये साल के जश्न के लिये बताए अपने खास प्लान

यह नये साल के जश्न का वक्त है और एण्डटीवी के एक्टर्स के पास 2023 की शुरूआत का उत्सव मनाने के लिये कुछ खास प्लान्स हैं. ये एक्टर्स हैं 'दूसरी माँ' की नेहा जोशी (यशोदा), मोहित डागा (अशोक), आयुध भानुशाली (कृष्णा), 'हप्पू की उलटन पटलन' के योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह), कामना पाठक (राजेश), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) और 'भाबीजी घर पर हैं' से शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी), आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी). 

एण्डटीवी के शो 'दूसरी माँ' में यशोदा की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, "मैं अपने शो के लिये चार महीने से जयपुर में शूटिंग कर रही हूँ और मुझे ज्यादा छुट्टी नहीं मिली है. खुशकिस्मती से मुझे इस नये साल पर शूटिंग से दो दिन का ब्रेक मिल रहा है, इसलिये मैंने मुंबई लौटने का फैसला किया है, जहाँ मैं अपने दो करीबी दोस्तों से मिलूंगी और अपने घर पर 2023 का जश्न मनाऊंगी. इसके अलावा, मैंने थोड़ा आराम करने और खुद को तरोताजा करने की योजना बनाई है जिसके बाद मैं फिर काम पर जाउंगी और और 2023 का पूरा फायदा लेना चाहती हूँ." 

एण्डटीवी के शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका निभा रहे योगेश त्रिपाठी ने कहा, "नये साल का जश्न हमेशा से परिवार के एकजुट होने के लिये बढ़िया अवसर रहा है; उन्हें प्यारे से डिनर पर ले जाना और कुछ खास देना हमारा हर साल का रिवाज है. इस साल भी यही होगा. मैं अपने बच्चों और पत्नी को एक खास ब्रंच या डिनर पर लेकर जाऊंगा और उन्हें एक छोटा-सा तोहफा दूंगा, ताकि वे बड़ी सकारात्मकता और खुशियों के साथ नये साल की शुरूआत कर सकें." 

एण्डटीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, "मैं अपने कुछ करीबी लोगों और बेटी के साथ मलसेज घाट, महाराष्ट्र में अपने फार्महाउस पर जाऊंगी. मैं प्रकृति से प्यार करती हूँ और पहाड़ों पर 2023 का स्वागत करने से बेहतर क्या हो सकता है?" 

एण्डटीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे आसिफ शेख ने कहा, "इस साल मैंने और मेरे परिवार ने काफी यात्राएं की हैं. मैं 2023 में भी इसे दोहराने की उम्मीद करता हूँ. इसलिये बाहर जाने के बजाए, हम एक छोटी-सी गेदरिंग को होस्ट करेंगे और अपने घर पर करीबी दोस्तों को बुलाएंगे. मेरी बीवी ने कुछ खास व्यंजनों को बनाने की योजना बनाई है. मैं सभी को खुशियों और समृद्धि से भरे नये साल की शुभकामनायें देता हूँ."

एण्डटीवी के शो 'दूसरी माँ' में अशोक की भूमिका निभा रहे मोहित डागा ने बताया, "मैं नया साल हमेशा अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाना पसंद करता हूँ. यह साल ज्यादा खास रहेगा, क्योंकि मेरी पत्नी और बेटी मुझसे मिलने जयपुर आएंगे. हम साथ मिलकर गुलाबी शहर घूमेंगे और राजसी पकवानों का लुत्फ उठाएंगे. 'दूसरी माँ' के मेरे बड़े परिवार के कुछ सदस्य भी हमारे साथ जश्न में शामिल होंगे. मेरे शो की टीम और मेरे परिवार के साथ मिलकर 2023 का स्वागत करने से बेहतर मुझे कुछ नहीं लग रहा है." 

एण्डटीवी के शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, "मैं खुशियों और सकारात्मकता के साथ हर नये साल का स्वागत करती हूँ. नये साल की शाम मैं हाॅट चाॅकलेट के एक कप के साथ अपनी चहेती फिल्में देखना चाहती हूँ और पसंदीदा किताब पढ़ना चाहती हूँ." 

एण्डटीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी की भूमिका निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, "मैं हमेशा से अपने परिवार के साथ किसी नजदीकी आयलैंड पर नया साल मनाना चाहती थी और मेरा सपना पूरा हुआ. संयोग से हमारी टीम को नये साल पर 3 -4 दिनों की छुट्टियां मिल रही हैं और मैंने अपने परिवार को बाली की सैर पर ले जाने का फैसला किया है. हम 2023 का धमाकेदार स्वागत करेंगे. मैं काफी रोमांचित हूँ."

एण्डटीवी के शो 'दूसरी माँ' में कृष्णा की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने कहा, "क्योंकि मैं जयपुर में अपने शो की शूटिंग कर रहा हूँ, इसलिये मुंबई की फ्लाइट पकड़ूंगा और अपने ग्रैण्डपैरेन्ट्स और दोस्तों को सरप्राइज दूंगा. मैंने लंबे वक्त से उन्हें नहीं देखा है और उनके साथ होने के लिये नया साल सबसे बढ़िया सयम रहेगा. मैं अपने दोस्तों के लिये एक छोटी-सी हाउस पार्टी भी होस्ट करना करके उनके साथ अच्छा वक्त बिताना चाहता हूँ." 

एण्डटीवी के शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश की भूमिका निभा रहीं कामना पाठक ने कहा, "यह शादी के बाद नये साल का मेरा पहला जश्न होगा और मैं संदीप के साथ इसे मनाऊंगी. हम दोनों ने ही शादी के ठीक बाद से काम शुरू कर दिया था और हमें साथ बिताने के लिये पर्याप्त समय नहीं मिल सका, लेकिन अच्छी बात यह है कि नये साल के दौरान हमें 3 से 4 दिनों की छुट्टी मिल रही है. हमने नजदीक के एक रोमांटिक और शांत हिल स्टेशन पर नया साल मनाने का फैसला किया है." 

एण्डटीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, "मैं ढेर सारी खुशियों और आनंद के साथ 2023 का स्वागत करना चाहता हूँ. मैंने चंडीगढ़ जाने की योजना बनाई है, जहाँ हम मशहूर रॉक गार्डन जाएंगे. मैं वहाँ अपने कुछ करीबी दोस्तों से भी मिलूंगा. सभी को नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं."

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Latest Stories