अपने शो को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे एक्टर्स सेहबान अज़ीम और आम्रपाली गुप्ता

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अपने शो को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे एक्टर्स सेहबान अज़ीम और आम्रपाली गुप्ता

हमारे समाज में खून के रिश्ते सबसे मजबूत माने जाते हैं, लेकिन क्या हमारे लिए बस यही इंसानी रिश्ते मायने रखते हैं? कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनका कोई नाम नहीं होता, और ना तो वो खून से बंधे होते हैं न किसी कानून से। लेकिन वो रिश्ते सिर्फ इसलिए खास और अनूठे हो जाते हैं क्योंकि आप उन्हें गहराई से महसूस करते हैं। ज़ी टीवी जल्द ही एक नया फिक्शन शो ‘तुझसे है राब्ता‘ शुरू करने जा रहा है, जो दो औरतों के बीच पनप रहे मां-बेटी के ऐसे ही अनोखे और खट्टे-मीठे रिश्ते की प्यार भरी कहानी सुनाएगा। अनुप्रिया और कल्याणी के बीच न तो खून का रिश्ता है और ना ही दोनों की एक दूसरे से कोई जान-पहचान है, लेकिन फिर भी ये दोनों एक खास रिश्ते में बंधे होते हैं।

कल्याणी (रीम शेख) अपने मां-बाप की आंख का तारा है, लेकिन जल्द ही उसकी यह परफेक्ट फैमिली लाइफ ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। एक दुर्घटना में उसकी मां माधुरी (आम्रपाली गुप्ता) की मौत हो जाती है और इसके लिए उसके पिता अतुल (पंकज विष्णु) को गिरफ्तार कर लिया जाता है। इसके बाद कल्याणी एक अनजान औरत की देखभाल में आ जाती है जिसका नाम है अनुप्रिया (पूर्वा गोखले)। दरअसल, अनुप्रिया को ही कल्याणी की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी जाती है लेकिन कहीं न कहीं कल्याणी के दिमाग में यह बात चल रही होती है कि अनुप्रिया ही उसके परिवार पर आई आफत के लिए जिम्मेदार है। ऐसे में कल्याणी, अनुप्रिया के घर में बिल्कुल नहीं रहना चाहती क्योंकि वो उससे पहले कभी नहीं मिली है और उसे यह भी शक है कि अनुप्रिया उसके पिता की रखैल है। ‘तुझसे है राब्ता‘ कल्याणी के इसी सफर को दिखाता है, जिसमें वो अपने परिवार को खो देने का बदला लेना चाहती है। उसकी अनुप्रिया से तीखी नोकझोंक होती है और वो उन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है। क्या कल्याणी, अनुप्रिया का जीना दुश्वार कर देगी और उन्हें उस दिन के लिए पछताने पर मजबूर कर देगी जिस दिन उन्होंने उसके पिता से नाता जोड़ा था? या फिर उसका सामना किसी ऐसी हकीकत से होगा, जो अपने खुद के परिवार के बारे में उसकी राय बदल देगी? ‘तुझसे है राब्ता‘ का निर्माण फुल हाउस मीडिया ने किया है और जल्द ही यह शो ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है। अपने शो को प्रमोट करने एक्टर्स सेहबान अज़ीम और आम्रपाली गुप्ता आज दिल्ली पहुंचे।

Sehban Azim Sehban Azim

महाराष्ट्रीयन पृष्ठभूमि पर आधारित ‘तुझसे है राब्ता‘, जिंदगी की उस विडंबना को दिखाता है, जिसमें अक्सर रिश्ते वैसे नहीं होते, जैसे नजर आते हैं। जहां अनुप्रिया को जिंदगी में कई तकलीफों से गुजरना पड़ता है, वहीं वो अपनी सारी मुश्किलें मल्हार को बताती है जो उनका एक करीबी फैमिली फ्रेंड है। मल्हार पेशे से इंस्पेक्टर है, जो अनुप्रिया का सबसे बड़ा सहारा है और वही उनकी जिंदगी की उलझनों को सुलझाने में मदद करता है।

अपनी दिल्ली यात्रा और इस शो के बारे में बात करते हुए एक्टर सेहबान अज़ीम ने कहा, ‘‘तुझसे है राब्ता एक बड़े ही खूबसूरत और दिलचस्प कॉन्सेप्ट पर आधारित है, और मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। मैं इसमें मल्हार राणे नाम के एक पुलिसवाले का रोल कर रहा हूं, जो अपने काम के प्रति बेहद वफादार और ईमानदार है, लेकिन साथ ही वो काफी मिलनसार और प्यारा इंसान है। मल्हार की सादगी और उसके खुलेपन के चलते मैं इस किरदार से मजबूती से जुड़ जाता हूं, और इससे मुझे यह किरदार निभाने में आसानी हो जाती है। यह दूसरी बार है जब मैं पर्दे पर पुलिसवाले का रोल कर रहा हूं और मुझे वाकई इसका इंतजार है। अपने नए शो के प्रमोशन की शुरुआत करने के लिए अपने शहर दिल्ली आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे दिल में दिल्ली की हमेशा एक खास जगह रही है और मैं अपने घर और परिवार वालों से मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।‘‘

Amrapali Gupta Amrapali Gupta

आम्रपाली गुप्ता कहती हैं, ‘‘तुझसे है राब्ता, दो औरतों के बीच एक अनूठे और गुमनाम रिश्ते की दिलचस्प कहानी है। ऐसे अनोखे कॉन्सेप्ट का हिस्सा बनकर मैं वाकई उत्साहित हूं। मैं इस शो में माधुरी देशमुख का रोल कर रही हूं जो अपनी बेटी कल्याणी को बहुत चाहती है, लेकिन अतीत में हुए कुछ कड़वे अनुभवों के चलते उसका व्यवहार काफी रुखा हो जाता है और वो स्वार्थी बन जाती है। मैं पहली बार इतने अलग लुक में नजर आऊंगी और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस छोटे से लेकिन प्रभावशाली रोल में जरूर पसंद करेंगे। मैं आज दिल्ली आकर वाकई बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। यहां मैं जनपथ मार्केट में शॉपिंग का लुत्फ उठाऊंगी।‘‘

इस शो में सविता प्रभुने, रीम शेख, शगुन पांडे, पूर्वा गोखले, पंकज विष्णु और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

‘तुझसे है राब्ता‘, जल्द आ रहा है ज़ी टीवी पर।

Latest Stories