Advertisment

कलाकारों ने अपनी डरावनी और मजेदार Halloween parties के बारे में की बात

author-image
By Mayapuri
Actors talk about their spooky, fun-filled Halloween parties
New Update

दुनिया भर में हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है और भारत में भी इस परंपरा को पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर सभी तरह-तरह के कॉस्चूम पहनते हैं, एक-दूसरे को "ट्रिक-या-ट्रीट" का तोहफा देते हैं, जैक-ओ-लैन्टन्र्स बनाते हैं और आमतौर पर हर बुराई को दूर करने के लिए त्यौहारी उत्सव का साथ मिलकर आनंद उठाते हैं. एण्डटीवी के कलाकारों आयुध भानुशाली ('दूसरी माँ' के कृष्णा), आशना किशोर ('हप्पू की उलटन पलटन' की केट सिंह) और आसिफ शेख ('भाबीजी घर पर हैं' के विभूति नारायण मिश्रा) ने डरावनी एवं मस्ती से भरपूर हैलोवीन पार्टियों में जाने के अपने अनुभवों के बारे में बताया. 

आयुध भानुशाली, जोकि एण्डटीवी के शो दूसरी माँ' में कृष्णा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, "पिछले साल मेरे स्कूल में जो हैलोवीन पार्टी हुई थी, वो मुझे सबसे अच्छी लगी. हमने एक छोटी सी कॉस्चूम पार्टी रखी थी और मुझे बेस्ट हैलोवीन कॉस्चूम का ईनाम मिला था, जो मैंने सोचा भी नहीं था. मेरी मां ने मुझे एक बड़े और मोटे हैलोवीन पम्पकिन के रूप में सजाया था. हमारे टीचर भी हैलोवीन को मनाने के लिये तरह-तरह के कॉस्चूम में सजे थे और उन्होंने पम्पकीन कार्विंग, एप्पल बाॅबिंग, हैलोवीन बिंगो और हैलोवीन ट्रेजर हंटिंग जैसी प्रतियोगितायें आयोजित की थीं. मुझे अपने दोस्तों के साथ सारे गेम्स खेलने में बहुत मजा आया था और मैं जितनी भी पार्टियों में गया था, उनमें यह बेस्ट थी. काॅम्पीटिशन के बाद हमें ट्रिक-आॅर-ट्रीटिंग पर जाने, कैंडीज खाने और हैलोवीन पार्टी में डांस करने का भी मौका मिला. इस साल मैं जयपुर में शूटिंग कर रहा हूं और अपने साथ काम करने वाले कलाकारों के साथ कुछ मजेदार प्रैंक करने की सोच रहा हूं, जैसे कि भूत का मास्क लगाकर या उनके मेकअप रूम में नकली चूहा या इंसेक्ट रख कर उन्हें डराना. (हंसते हैं)! मेरी तरफ से आप सभी को हैलोवीन की ढेरों बधाईयां." 

एण्डटीवी के शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में केट सिंह की भूमिका निभा रहीं आशना किशोर ने कहा, "मेरे स्कूल के दिनों में, मैं और मेरा भाई मिलकर हमारे दोस्तों के लिये हैलोवीन पार्टी रखते थे. सबसे पहले हम अपनी मां की मदद से हैलोवीन की थीम वाले फूड और ड्रिंक्स का इंतजाम करते थे, जिसमें मॉन्स्टर्स के शेप वाले खाने के सामान और खून के रंग वाले जैम से भरे कपकेक्स शामिल होते थे. बैकग्राउंड में डरावना संगीत बजता रहता था, जिससे हैलोवीन का असली माहौन बनता था. उसके बाद हम अपने कुछ दोस्तों के साथ प्रैंक करने की योजना बनाते थे. हम हमारी सीलिंग पर एक बेहद डरावना डेमन मास्क लटका देते थे, जिससे घर में कदम रखने वाला हर कोई एक भयंकर भूतिया चेहरा देखकर डर जाये. यह बहुत मजेदार होता था. पार्टी के बाद, हम कुछ डरावनी फिल्में देखते थे और एक-दूसरे को डराने के लिये कुछ डरावनी कहानियां पढ़ते थे और पूरी रात मस्ती करते थे. यदि इस बार हैलोवीन पर मुझे दिल्ली जाने का मौका मिला, तो मैं अपने बचपन के दोस्तों के साथ कुछ ऐसी ही मस्ती करूंगी. अपने बेस्ट फ्रेंड्स को सरप्राइज देना और उनके साथ प्रैंक करना कुछ ऐसे यादगार पलों की सौगात देता है, जो आपको जिंदगी भर याद रहेंगे." 

आसिफ शेख जोकि एण्डटीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, "सच कहूं, तो मैं कभी भी किसी हैलोवीन पार्टी में नहीं गया हूं, लेकिन 'भाबीजी घर पर हैं' के सेट पर जब भी मैं सजता हूं या किसी दूसरे किरदार की वेश भूषा बनाता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं हैलोवीन मना रहा हूं (हंसते हैं). मुझे याद है, पिछले साल मैं बेला डोन्ना के रूप में था, जो एनाबेले के किरदार से थोड़ा प्रेरित था. उसके बाद मैं जोकर बना और फिर इस साल मैंने मशहूर कानपुरी शायर का रूप धारण किया. ऐसे ही कई किरदारों का मैं रूप बनाता रहूंगा. हमारे मेकअप आर्टिस्ट बेहद कमाल के हैं और जब भी हमें कोई डरावना मेकअप करने का मौका मिलता है, हम एक-दूसरे को डराते रहते हैं. इस तरह हमारे सेट पर हमेशा ही हैलोवीन पार्टी चलती रहती है. मेरी कामना है कि इस बार आपका हैलोवीन बहुत अधिक डरावना हो."   

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर! 

#Halloween parties
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe