Meri Saas Bhoot Hai की कलाकार Anushka Srivastava अपनी अभिनय कला को लेकर हैं Priyanka Chopra से स्पायर्ड By Mayapuri Desk 28 Jun 2023 | एडिट 28 Jun 2023 11:58 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले दर्शकों के चहेते 'मेरी सास भूत है' शो की कहानी और कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों को जोड़े रखा है. टीवी की इस अनोखी भूतिया सास और बहू की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गौरा (काजल चौहान द्वारा अभिनीत किरदार) के सौतन के रूप में नज़र आने वाली ट्विंकल (अनुष्का श्रीवास्तव द्वारा अभिनीत किरदार) का भी किरदार दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बना रही हैं. अभिनय कला में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से प्रेरणा लेने वाली अनुष्का ने अपने और प्रियंका के जमशेदपुर कनेक्शन को लेकर की कुछ ख़ास बातें साझा. अभिनय कला से जुड़ी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री अनुष्का श्रीवास्तव कहती हैं, "मैं इंडस्ट्री में अभिनय को लेकर किसीसे बहुत ज्यादा प्रेरित हूँ तो वो हैं प्रियंका चोपड़ा. वह मुझे बहुत पसंद हैं क्योंकि वे जमशेदपुर से हैं और मैं बिहार से हूँ. आज भले ही जमशेदपुर, झारखंड राज्य के अंतर्गत आता है, लेकिन पहले यह बिहार में ही था. उन्होंने मिस वर्ल्ड के खिताब को अपने नाम करके हमारा नाम रोशन किया था. मैं आज भी उनके सारे इंटरव्यूज देखती हूँ, मैंने उनपर लिखी किताबें भी पढ़ी हैं. क्योंकि वह बहुत स्ट्रगल करके आगे बढ़ी हैं तो उनकी जर्नी और वे मुझे बहुत पसंद हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री में जो अपना पहला कदम रखता होगा वो ये जरूर सोचता होगा की उनकी लाइफ भी प्रियंका चोपड़ा जोनस जैसी हो." 'मेरी सास भूत है' शो अपनी अनूठी कहानी और असाधारण प्रदर्शन के साथ लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है. इसका लीप के बाद का ट्रैक दर्शकों को भावनाओं, हंसी और रहस्य की एक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाने का वादा करता है क्योंकि गौरा और रेखा अपने भूत-पकड़ने वाले कारनामों के साथ दर्शकों को एक नई यात्रा ले जा रही हैं. जानने के लिए देखते रहिए 'मेरी सास भूत है' शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर. #Priyanka Chopra #Meri Saas Bhoot Hai #Anushka Srivastava हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article