Advertisment

मशहूर अभिनेत्री जरीन खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल पर जताया गुस्सा।

author-image
By Niharika jain
मशहूर अभिनेत्री जरीन खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल पर जताया गुस्सा।
New Update

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जरीन खान इंडस्ट्री के बेहद खूबसूरत और उम्दा कलाकारों में से एक है। जरीन ने एक से एक फिल्मे की है और शानदार एक्टिंग की वजह से  लोगो के दिल में जगह बना चुकी है। खबरों के अनुसार यह सुनने में आया है कि जरीन खान के नाना की तबीयत अचानक ख़राब हो जाने से वो मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनको भर्ती कराने गयी थी लकिन उनके नाना को भर्ती न करने पर जरीन का गुस्सा फूट पड़ा। जरीन ने जमकर गुस्सा दिखाया और बाकि लोगो को भी सलाह दी इस अस्पताल में इलाज न कराने की।

लीलावती वही अस्पताल है जहां हाल ही में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस का इलाज करवाया था। बल्कि अच्छी सुविधा के लिए अमिताभ बच्चन ने अस्पताल के स्टाफ की सोशल मीडिया पर तारीफ करते भी नजर आये थे।

मशहूर अभिनेत्री जरीन खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल पर जताया गुस्सा।

जरीन खान ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है । ज़रीन लीलावती अस्पताल पर जमकर भड़कती हुए नजर आ रहे है और खूब गुस्सा निकाला है। उन्होंने अपने 87 साल के नाना की नाजुक हालत का ज़िक्र करते हुए कहा 'रविवार रात को मेरे नाना जी की तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। वहां, उन्होंने एक कोविड वॉर्ड बना रखा था, जहां वह सबका टेस्ट कर रहे थे।'

ज़रीन ने कहा, 'मेरे नाना जी का टेंप्रेचर चेक करने के दौरान उनकी कोविड की जांच की गई जो बिल्कुल निगेटिव आई थी, क्योंकि वह लॉकडाउन लगने के बाद अस्पताल जाने के लिए पहली बार बाहर निकले थे। इसके बावजूद वह इलाज शुरू नहीं कर रहे थे। जब मैंने अस्पताल के स्टाफ से अपने नाना के इलाज के लिए बात की तो उन्होंने कहा कि हमको ऐसे ही काम करना है, यह हमारा प्रोटोकॉल है।

जरीन खान ने आगे कहा, 'मैं केवल दोस्तों से ही सुनती आ रही थी कि जो भी हो जाए इस दौरान अस्पताल में मत जाना, उन्होंने बिजनेस बना रखा है। इसलिए मैंने सोचा कि मैं आप लोगों से यह साझा करूं कि मेरे नाना इतने बूढ़े हैं और उन्हें इलाज की जरूरत थी, फिर भी उन्हें समझ नहीं आया। जिन्हें हम कोविड वॉरियर्स कह रहे हैं, असल में जब हमें उनकी जरूरत है तो वह हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं।'

बात सिर्फ यह ख़तम नहीं हुयी बल्कि ज़रीन ने यह भी कहा 'हम नाना को आखिर में घर पर ही लेकर आ गए और मैंने अपनी ओर से कुछ जरूरी दवाईं उनको दीं, ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिल सके। इसके बाद सुबह उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए। यहां उन्हें सही इलाज मिला।' सोशल मीडिया पर जरीन खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe