अध्ययन सुमन ने कंगना रणौत को दिया जवाब, कहा कि ' जब 99 फीसदी लोग नशा करते है तो वो काम कैसे कर रहे है। By Niharika jain 25 Sep 2020 | एडिट 25 Sep 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर सुशांत की मौत के बाद कंगना लगातार इंडस्ट्री पर निशाना साधे हुए हैं।हाल ही में कंगना ने कहा था कि इंडस्ट्री में 99% लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं।उनकी इसी बात को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने बयान दिया है, उन्होंने कहा-'जब कोई नशा करता है तो अंदाजा भी नहीं होता कि अगर वो पकड़ा जाएगा तो उसके साथ क्या हो सकता है। नशे में व्यक्ति सब कुछ भूल जाता है।' वेब सीरीज में अध्ययन का किरदार एक रॉकस्टार का होता है जो अपने ही नशे में होता है। अध्ययन कहते हैं कि 'बॉलीवुड में जो स्थिति अभी है वही उनके शो में दिखने को मिलता है। अध्ययन ने बातचीत में कहा कि 'जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तब मैं भी कुछ पार्टियों में गया था। उस दौरान मैंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों को ड्रग्स लेते हुए देखा। कुछ लोग लेते हैं लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि 99 फीसदी लोग ड्रग्स लेते हैं। यहां बहुत सारे अच्छे लोग हैं। अगर सभी ड्रग्स ले रहे हैं तो फिर फिल्में कैसे बन रही हैं।' अध्ययन कहते हैं कि 'एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। अगर कोई बड़ा स्टार पकड़ा जाता है तो गलत संदेश जाएगा। सभी उन्हें आदर्श मानते हैं। अभी मां बाप अपने बच्चों को इंडस्ट्री भेजने से डर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि बॉलीवुड में सभी नशा करते हैं। ऐसा नहीं है। अगर ड्रग्स की ही बात है तो केवल बॉलीवुड क्यों बाकी हर क्षेत्र में भी ऐसे लोग हैं। वहां भी जांच होनी चाहिए।'साथ ही अध्ययन सुमन ने सुशांत की याद में ट्विटर पर विडिओ भी साझा किया हे। https://t.co/3Reb7qZ2pn #JusticeForSSR #sushantsinghrajput #FocusOnMurderAngle pic.twitter.com/xDnDrVcr6d — adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) September 4, 2020 अध्ययन ने सुशांत को लेकर कहा कि 'मैं सुशांत को निजी तौर पर नहीं जानता था। जब मुझे उनके निधन के बारे में पता चला तो मैं दहल गया। उन्हें देखकर लगता था कि एक ऐसा अभिनेता जिसके पास सब कुछ है वो ऐसा क्यों करेगा। जब दिन बीतते गए तब बातें बाहर आनी शुरू हुईं। अभी जांच चल रही है। हम सभी जानना चाहते हैं कि उनके साथ हुआ क्या।' हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article