/mayapuri/media/post_banners/00d76c12e1fad75706ea10d1e496ed44adab32602f31d6502abf9fa22833a8cd.jpg)
अदिति राठौर के शो ‘‘नामकरण‘‘ को छोड़ने को लेकर उड़ी अफवाहों के, हमारे पास उनके सभी प्रशंसकों के लिये एक अच्छी खबर है! हमें पता चला है कि अदिति इस शो को नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि इस शो में अवनी के रूप में उनकी मौत हो रही है। इसके बाद वह जल्द ही एकदम नये अवतर में लौट आयेंगी।
अदिति का कहना है कि उन्हें महेश भट्ट के ‘नामकरण’ में अवनी का किरदार निभाने पर बेहद लोकप्रियता मिली है। साथ ही उन्हें कदम-कदम पर एक कलाकार के तौर पर खुद को साबित करने का मौका मिला है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, कहानी में 5 साल का लीप आयेगा, जहां अवनी और नील (जै़न इमाम अभिनीत) एक-दूसरे से अलग हो जायेंगे। अवनी, नीलांजना के रूप में अपनी पहचान बदल लेगी। वह नील और उसके परिवार को विद्युत (करम राजपाल अभिनीत) से बचाने के लिये काशीद अनाथालाय में केयरटेकर बनकर रह रही है।
अपने नये लुक को लेकर उत्सुक अदिति कहती हैं, ‘‘जब मुझे नीलांजना के रूप में स्क्रिप्ट पढ़ने को दी गई, तो पहले मैं बहुत डर गई थी, क्योंकि वह अवनी से पूरी तरह अलग थी। नीलांजना शर्मीली, कम बोलने वाली और अपने दर्द को अनाथालय के बच्चों को पढ़ाकर उसके पीछे छुपाने वाली लड़की है। यह मेरे लिये नई और चुनौतीपूर्ण भूमिका है।’’
मेरा लुक दीपिका पादुकोण से काफी मिलता हैं
अपने लुक के बारे में बताते हुए आगे उन्होंने कहा, ‘‘नीलांजना एक प्यारी साधारण-सी लड़की है। इस बार चश्मा, जीन्स और केप मेरे लुक का हिस्सा हैं। मेरा लुक ‘ये जवानी है दीवानी’ की दीपिका पादुकोण से काफी कुछ मिलता-जुलता है।’’
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>