/mayapuri/media/post_banners/310c89068fa7f98c36561f07ddfb886a051be2aa0e2a4fd2514b0dc3348da76a.jpg)
ज़ी टीवी के 'रब से है दुआ' ने अपनी एक अलग कहानी के साथ दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है, जिसमें एक औरत अपने शौहर के किसी और औरत से प्यार करने और उससे दूसरी शादी करने के फैसले पर सवाल उठाती है. हाल के एपिसोड्स में हमने देखा कि गज़ल (रिचा राठौर) हैदर का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन दुआ (अदिति शर्मा) गज़ल को उसके इरादों में कामयाब नहीं होने देगी. ये सभी एक्टर्स अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जिसके चलते उनका ज्यादातर वक्त सेट पर ही गुजरता है.
/mayapuri/media/post_attachments/ea504217978354ddbbb9fdc321044027514db26ba306e004f9c1a783de3cb9e7.png)
अपने शूटिंग शेड्यूल के हिसाब से एक्टर्स या तो अपना टेक देते हैं या फिर अपने अगले सीन के लिए मेकअप रूम में तैयारी करते हैं. और अगर उन्हें थोड़ा खाली वक्त मिलता है, तो वो आराम करते हैं. ऐसे में मेकअप रूम एक एक्टर की जिं़दगी में बड़ा खास रोल निभाता है, क्योंकि यही उनका दूसरा घर होता है. सेट पर घर जैसा महसूस करने के लिए शो की लीड एक्ट्रेस आदिति शर्मा ने अपने मेकअप रूम को बड़ी खूबसूरती से अपना पर्सनल टच दिया है. अदिति ने अपने रूम की दीवार पर कुछ मोटिवेशनल पोस्टर्स लगाए हैं और इसके दरवाजे को खुद ही पेंट करके इसे फ्लोरल डिज़ाइन दे रही हैं. उन्होंने अपने रूम को अपने फैंस से मिले गिफ्ट्स से भी सजाया है और उसमें एक मिनी किचन भी लगाया है, क्योंकि उन्हें अपना खाना गर्म खाना पसंद है.
/mayapuri/media/post_attachments/580dd2b801a87ae0a94c53ce89c4346ea32d7960985188d95c20f64d50e867c1.png)
अदिति बताती हैं, "चूंकि हम अपना ज्यादातर वक्त सेट पर बिताते हैं, इसलिए हमें वहां घर जैसे सुकून की जरूरत होती है. इसके लिए मैंने खुद ही अपने कमरे का सेटअप तैयार किया है, ताकि मैं इसमें कम्फर्टेबल महसूस कर सकूं. मेरे कमरे का व्हाइट और ब्लू थीम है, जो बहुत सुकून देता है, साथ ही यह बड़ा सादगी भरा और सुंदर है. मुझे बोहो वाइब भी बहुत पसंद है, इसलिए मैंने दीवार पर कुछ एसेसरीज़ भी लगाई हैं. मेरा मानना है कि मोटिवेशनल कोट्स पढ़कर बहुत पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, इसलिए मैंने कमरे की एक दीवार पर बहुत सारे मोटिवेशनल कोट्स लिखे पोस्टर्स भी लगाए हैं. मैंने अपने कमरे में एक मिनी किचन भी लगाया है, जिसमें एक माइक्रोवेव ओवन और एक मिनी फ्रिज भी है क्योंकि मुझे अपना खाना गर्म अच्छा लगता है."
/mayapuri/media/post_attachments/34c9a2e689267fc17728fa671538df5b325ce231e6f8da3749149a53091c0403.png)
वो आगे बताती हैं, "इसमें एक छोटा-सा मंदिर भी है! और अपने रूम को अपना पर्सनल टच देने के लिए मैं इसके दरवाजे को भी पेंट कर रही हूं. इस पेंटिंग में खास तौर पर चेरी ब्लॉसम और पत्तियां शामिल हैं और मैं यह देखने के लिए वाकई उत्साहित हूं कि यह पेंटिंग कैसी बनेगी. सेट पर जब भी मुझे कुछ वक्त मिलता है, तो मैं इस पेंटिंग पर काम करती हूं और मैं दरवाजे का दूसरा हिस्सा कुछ अलग डिजाइन में पेंट करने का सोच रही हूं."
/mayapuri/media/post_attachments/9c1f47dd943644ac18331bcb349cc1f7447bfaa62e18a1b986e8511a1c9bd1d6.jpeg)
जहां अदिति अपने कमरे को कम्फर्टेबल और घर जैसा बनाने में जुटी हैं, वहीं आने वाले सीक्वेंस में दर्शक देखेंगे कि किस तरह दुआ हैदर को गज़ल की शातिर योजनाओं के बारे में बताएगी और रुहान से उसकी शादी रोकने की कोशिश करेगी. लेकिन क्या हैदर उस पर यकीन करेगा? या फिर गज़ल अपने इरादों में कामयाब हो जाएगी और हैदर से शादी कर लेगी?
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए रब से है दुआ, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
/mayapuri/media/post_attachments/bfb28da5ed1d0c5ec3766a08070b3d2855fd5b8db43d0c2b1630b4e98f075c1b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)