कलर्स के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' के पहले सीजन का फिनाले हो गया है. 17 जुलाई को इस शो के ग्रैंड फिनाले में जबरदस्त धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. 8 साल के आदित्य पाटिल बने 'डांस दीवाने जूनियर' के पहले सीजन के विनर. विनर आदित्य पाटिल को शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए का चेक मिला है.
आपको बता दें कि प्रतीक उटेकर ने आदित्य पाटिल को पूरे सीजन में ट्रेनिंग दी थी.वैसे आदित्य के लिए इस डांस शो को जीतने का सफर इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने इतनी कम उम्र में ही इतनी बड़ी मेहनत और लगन से इतना बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है. 13 हफ्ते तक चले इस डांस कॉम्पिटिशन में आदित्य ने आखिरकार जीत हासिल कर ली.
आदित्य ने पूरा किया अपने दादा का सपना
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आदित्य पाटिल ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस शो की विनर बनकर उभरूंगा. यह मेरे दादाजी की इच्छा थी कि वो मुझे शो जीतता देखें, और मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके सपने को पूरा कर पाया. डांस दीवाने जूनियर्स का सफर मेरे लिए बहुत यादगार रहा है और इसने मुझे कई नई चीजें सिखाई हैं".
जीती हुई राशि से खरीदेंगे घर
आदित्य ने 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता.यह पूछे जाने पर कि वह पुरस्कार राशि का क्या करने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि "मैं अपने दादा को जीत की राशि दूंगा और हम एक बड़ा घर खरीद लेंगे."
'डांस दीवाने जूनियर्स' के फिनाले में 'लाल सिंह चड्ढा' स्टार आमिर खान भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे.इस दौरान आमिर खान ने कई गानों पर परफॉर्म करने के साथ ही बच्चों के साथ खूब मस्ती भी की. शो की तीनों जजों नीतू कपूर, नोरा फतेही और मर्जी ने शो में अब तक सभी बच्चों का साथ दिया है.
असना ज़ैदी