/mayapuri/media/post_banners/f69f074f5748a6a4cda369d752da2df1ed3f4643e067f1df7f106890061f5df5.jpg)
बिग बॉस के फैंस के लिए बुरी खबर है जी हां बिग बॉस के शो की टाइमिंग में जल्द बदलाव किया जा सकता है। दरअसल शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो पर ऐसी कई गंदी हरकतें कंटेस्टेंट्स कर रहे हैं जिसके मद्देनज़र टाइम स्लॉट में बदलाव किया जा रहा है और 10.30 के बजाय 11 बजे से शो टेलीकास्ट होगा।
खुलेआम रोमांस
सलमान खान की वॉर्निंग्स की धज्जियां उडाने के बाद पुनीश-बंदगी का प्यार और भी ज्यादा परवान चढने लगा है। खुलेआम अपने इश्क का ढिंढोरा पीटनेवाले इन दोनों ने मानो बेशर्मी का जैसा चोला ही पहन लिया हो। हग और किस तो इनके लिए आम बात हो गई है, दोनों को कई बार वॉशरूम भी साथ जाते देखा गया है।
सलमान खान ने बंदगी को ये तक समझाया था कि घर के सारे कैमरे चलते हैं । वेल पुनीश-बंदगी की ऐसी हरकतों ने फैमिली शो से इसे अडल्ट शो की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया है। आपको इनका प्यार कितना सच्चा लगता है हमें कमेंट के जरिये ज़रूर बताये।