/mayapuri/media/post_banners/62fab06dcd93d9c0149d39d55ba3ee3484bba90b8a7c2836d0e76626d80cba6e.jpg)
डीआईडी सुपर मॉम्स के पिछले दो सीज़न्स ने कुछ ऐसी बेमिसाल मांओं को सामने लाया, जिनकी डांसिंग स्किल्स ने यंग डांसर्स को भी मात दे दी थी, और इन सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद अब ज़ी टीवी ने हाल ही में अपने पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है. हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित किए जा रहे इस नए सीज़न में रेमो डिसूज़ा, भाग्यश्री दस्सानी और उर्मिला मातोंडकर जैसे जजों का एक शानदार पैनल है, जो इन टैलेंटेड मॉम्स के सफर के दौरान उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं और उनके डांस के सपनों को पूरा करने में उनका साथ दे रहे हैं.
जहां टॉप 12 कंटेस्टेंट्स ने हर हफ्ते अपनी मनमोहक परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है, वहीं इस वीकेंड एक स्पेशल एपिसोड में दर्शकों की मौज होने वाली है, जहां जान्हवी कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर इस शो में आएंगी. शूटिंग के दौरान जहां सभी सुपर मॉम्स ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी, वहीं ‘यारों सुन लो ज़रा‘ गाने पर रिद्धि तिवारी की शानदार परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस टैलेंटेड कंटेस्टेंट ने अपने कोरियोग्राफर श्याम के साथ मिलकर अपनी परफॉर्मेंस उर्मिला मातोंडकर को डेडिकेट की. इतना ही नहीं, इस कंटेस्टेंट ने यह भी बताया कि किस तरह वो उर्मिला मातोंडकर की सच्ची फैन हैं और वो उर्मिला के पॉपुलर ट्रैक ‘रंगीला रे‘ पर उनके साथ डांस भी करना चाहेंगी. जहां उर्मिला इस गाने पर रिद्धि के साथ डांस करने के लिए फौरन मान गईं, वहीं उन्होंने रेमो को भी अपने साथ स्टेज पर बुलाया. उन्होंने बताया कि किस तरह वो और रेमो इस ओरिजिनल गाने का हिस्सा थे, और हालांकि रेमो उस समय बैकग्राउंड डांसर थे, लेकिन पिछले 30 सालों के दौरान रेमो की प्रगति देखकर उन्हें गर्व महसूस होता है.
उर्मिला ने बताया, “बहुत-से लोग नहीं जानते कि मैंने मंच पर रेमो को अपने साथ क्यों बुलाया है, लेकिन मैं यहां सभी को बताना चाहूंगी कि 27 साल पहले वो मेरे साथ इस गाने में थे. उस समय वो एक बैकग्राउंड डांसर थे और अपने करियर के शुरुआती दौर में थे. मैं बताना चाहूंगी कि मैंने हर दिन उन्हें आगे बढ़ते हुए देखा है और आज मैं उनके अपने शब्दों में उनके सफर की तारीफ करना चाहूंगी - नाउ दैट्स व्हॉट आई कॉल ए परफॉर्मेंस (ये हुई ना असली परफॉर्में).”
रेमो ने हाल ही में एक रील भी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने ओरिजिनल ‘रंगीला रे‘ गाने का एक फुटेज शामिल किया था और इसे वर्तमान के स्टूडियो सेटअप से जोड़ा, जहां ये दोनों इस गाने के स्टेप्स रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं.
अपनी इस पोस्ट और उर्मिला मातोंडकर के साथ अपने कनेक्शन के बारे में बताते हुए रेमो डिसूज़ा ने कहा, "हम हमेशा कहते हैं कि जिंदगी एक सर्कल है और आज मुझे लगता है कि यह सर्कल पूरा हो गया है. उर्मिला मैम के साथ डीआईडी का मंच शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है और उनसे इस तरह के शब्द सुनकर बड़ी खुशी हो रही है. हाल ही में मैंने उर्मिला मैम के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था और इसमें मैंने कैप्शन दिया था - मैंने कभी सफलता का सपना नहीं देखा था, बस मैंने इसके लिए मेहनत की और यदि मैं ऐसा कर सकता हूं, तो कोई भी ऐसा कर सकता है.”
जहां रेमो डिसूज़ा का प्रेरणादायक सफर आपको भी प्रेरित करेगा, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड डीआईडी सुपर मॉम्स की शानदार कंटेस्टेट्स की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए. इन सभी टैलेंटेंड मांओं की बेमिसाल परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए डीआईडी सुपर मॉम्स, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.