ज़ी टीवी के पॉपुलर फिक्शन शो 'मीत' ने अपने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. इस शो में मीत हुड्डा (आशी सिंह) की कहानी दिखाई जा रही है, जो औरत और मर्द के लिए समाज के बनाए अलग-अलग नियमों पर सवाल उठाती है और यह साबित करती है कि ऐसा कोई काम या जिम्मेदारी नहीं, जो एक औरत नहीं संभाल सकती! जहां इस शो में आए एक साल के लीप के बाद आशी सिंह और शगुन पांडे क्रमशः मीत हुड्डा और मनमीत का रोल बखूबी निभा रहे हैं, वहीं इस शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स ने दर्शकों को उनके टेलीविजन स्क्रीन्स से बांध लिया है.
इस शो की कहानी में बहुत-से दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं, जिसमें मनमीत, मीत हुड्डा से शादी करना चाहता है, वहीं आने वाले एपिसोड्स में दोनों के बीच एक घमासान दंगल सीक्वेंस देखने को मिलेगा. अब जहां मीत मनमीत से अपनी ज़मीन के कागज़ात पर दस्तखत लेने की कोशिश कर रही हैं, वहीं उसने मनमीत को जमीन के बदले अपने साथ कुश्ती लड़ने का चैलेंज दिया है, जिसे मनमीत ने मान लिया है. इस कुश्ती मैच के लिए मीत जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं और अपनी राह में आने वाली हर मुश्किल का डटकर सामना करने के लिए तैयार हैं. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं! इस दंगल के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज और बाकी डिटेल्स को सही तरीके से दर्शाने के लिए आशी सिंह पूरी लगन से तैयारी में जुटी हुई हैं, ताकि वो एक असली पहलवान की तरह इस सीन को कर सकें.
आशी सिंह बताती हैं, "मेरे किरदार मीत ने हमेशा रूढ़िवाद को तोड़ा है और वो मानती हैं कि ऐसा कोई काम नहीं है, जो एक मर्द कर सके और एक औरत ना कर सके. इस शो का आगामी एपिसोड इसी ट्रैक पर अगला कदम बढ़ा रहा है. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं मीत हुड्डा का रोल निभा रही हूं, जो इतनी निडर है. पिछले डेढ़ वर्षो में मीत ने मुझे इतना प्रेरित किया है कि कभी-कभी तो मैं अपने निजी फैसले यह सोचकर करती हूं कि उस स्थिति में मीत ने क्या किया होता! यह पहली बार है जब टेलीविजन इंडस्ट्री में एक महिला एक मर्द के खिलाफ कुश्ती लड़ती नजर आएगी और इस पर मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है. मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं और अपने सीन्स को ठीक तरह से करने के लिए मैं कई महिलाओं के रेसलिंग वीडियोज़ देख रही हूं और एक्स्ट्रा वर्कआउट कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इस शो के नए ट्विस्ट्स और टर्न्स, खासतौर से मीत हुड्डा का नया पहलवान वाला अवतार बहुत पसंद आएगा."
जहां आशी सिंह पुराने रीति-रिवाजों को तोड़ने और एक पहलवान की बारीकियों को पर्दे पर बखूबी उतारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, वहीं दर्शकों के लिए भी यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस अखाड़े में कौन जीतेगा. क्या मीत हुड्डा मनमीत से अपनी ज़मीन वापस ले पाएगी
आगे क्या होगा? जानने के लिए देखिए मीत, हर सोमवार से रविवार शाम 6 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!