Advertisment

पार्वती की भूमिका के साथ आकांक्षा पुरी का टीवी डेब्यू

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पार्वती की भूमिका के साथ आकांक्षा पुरी का टीवी डेब्यू

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न पर जल्द ही सबके प्रिय देव गणेश की कहानी का प्रसारण किया जाएगा. परम्परागत पौराणिक शो विघ्नहर्ता गणेश की टीम ने कई चरित्रों के लिए कलाकारों को चुनने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की. और खूब पसीना बहाने के बाद, विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती की भूमिका निभाने के लिए इंदौर से आकांक्षा पुरी को चुना गया, जो दक्षिण में एक प्रसिद्ध नाम है, और जो क्रिएटिव टीम का दिल जीतने में सफल रहीं और उनकी झोली में विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती की भूमिका मिली।

Advertisment

यह शो मुख्य रूप से माँ पिता और बच्चों के रिश्तों पर है और इसमें गणेश की कई अनकही कहानियां भी हैं, जो उनके बचपन से लेकर सबसे प्रिय देवता बनने तक की कहानी हैं।

आकांक्षा ने कहा “भगवान की मुझ पर हमेशा से ही कृपा रही है, मुझे इस शो का हिस्सा बनकर बहुत ही खुशी हो रही है. मैं दक्षिण की खूब फिल्में कर चुकी हूँ, मगर टेलीविज़न पर इस तरह का रोल बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. मेरे लिए यह बहुत अलग होने जा रहा है और मैं वाकई इस शो में आगे की तरफ देख रही हूँ”! चलिए अब हम इंतज़ार करते हैं की विघ्नहर्ता गणेश में कौन शिव, गणेश और और अन्य रोल निभाता है।

Advertisment
Latest Stories