ज़़ी टीवी के शो 'रब से है दुआ' ने अपनी अलग कहानी के साथ दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है, जिसमें एक औरत अपने शौहर के किसी और औरत से प्यार करने और उससे दूसरी शादी करने की गुजारिश पर सवाल उठाती है. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह हैदर (करणवीर शर्मा) ने अपनी मां की गलतियों की कीमत चुकाने के लिए गज़ल (रिचा राठौर) से शादी कर ली है, जिससे दुआ का दिल टूट जाता है.
इस शो में चल रहे ड्रामा के बीच पॉपुलर एक्टर अल्का कौशल की एंट्री हुई, जो दुआ की मां हमीदा के रोल में नजर आ रही हैं. हमीदा अपनी बेटी दुआ से मिलने अख्तर हाउस में आई हैं, ताकि वो अपनी बेटी के एक बीवी होने के अधिकारों के लिए खड़े रहने में उसका साथ दे सकें. वो न सिर्फ अपनी बेटी को हौसला देंगी, बल्कि घर की बहू के रूप में उसके अस्तित्व की लड़ाई में भी उसका साथ देंगी. अल्का लगभग 5 साल बाद ज़ी टीवी पर लौटी हैं और वो ऐसे महत्वपूर्ण रोल में शो के कलाकारों में शामिल होने पर काफी उत्साहित हैं.
इस शो के बारे में बात करते हुए अल्का ने कहा, "मैं 5 साल बाद ज़ी टीवी पर वापसी करके बेहद उत्साहित हूं. लगता है जैसे मैं अपने घर वापस आ गई हूं, जहां से मैंने अपना करियर शुरू किया था और खुद को टेलीविजन इंडस्ट्री में एक प्रोफेशनल के रूप में स्थापित किया था. मेरे दिल में इस चैनल की एक खास जगह है, जिसने मुझे 'कुबूल है' और 'वो अपना सा' जैसे कई शोज़ के जरिए इतना प्यार दिया. 'रब से है दुआ' बड़ा अनोखा शो है और मुझे खुशी है कि मैं इसमें हमीदा का रोल निभा रही हूं, जो एक सशक्त महिला है. मैंे इससे पहले भी स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शन के साथ काम कर चुकी हूं और अब एक बार फिर उनके साथ काम करके मैं बेहद खुश हूं. एक एक्टर के रूप में यह मेरे लिए खुद को चैलेंज देने और नई चीजें आज़माने का एक बढ़िया मौका है. इस टीम में सभी बड़े विनम्र और मिलनसार हैं. असल में, मुझे करणवीर से दोबारा मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैंने पहले भी उनके साथ काम किया है और मुझे खुशी है कि हम एक बार फिर साथ मिलकर स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दिया और मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि मुझे एक बार फिर उनका मनोरंजन करने का मौका मिल रहा है."
जहां अल्का इस शो में आकर उत्साहित हैं, वहीं आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह दुआ हैदर की बीवी के रूप में अपने अधिकारों के लिए लड़ेगी और गज़ल के साथ उसी घर में रहेगी.
ज्यादा जानने के लिए देखिए 'रब से है दुआ', हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.