Advertisment

आमिर खान की फिल्म से प्रेरित है 'पापा बाई चांस'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आमिर खान की फिल्म से प्रेरित है 'पापा बाई चांस'

एक तरफ जहां निर्माता हिंदी फिल्मों के लिए क्षेत्रीय फिल्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं टेलीविजन बॉलीवुड से प्रेरणा ले रहा है. ऐसा लगता है कि अपनी विशिष्टता के लिए पहचाने जाने वाले आमिर खान टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए प्रेरणास्रोत हैं. चर्चाओं पर भरोसा करें तो स्टार भारत की नई रोचक टीवी सीरीज पापा बाई चांस आमिर खान की 1993 की हिट फिल्म हम हैं राही प्यार के से प्रेरित है.

Advertisment

एक सूत्र ने बताया

, '

इसकी कहानी

आमिर खान-जूही चावला स्टारर फिल्म की कहानी से थोड़ी अलग है

,

लेकिन एक मामले में समानता है कि यहाँ भी नायक बाई चांस पिता बन जाता है. वह उद्देश्यहीन लड़का है और दुनिया की कोई परवाह नहीं करता. लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उसे तीन बच्चों की देखभाल करने को मजबूर होना पड़ता है जो उसे जिम्मेदार बना देती है. अब तक जेब्बी सिंह को मेल लीड के तौर पर फाइनल किया गया है. और तीन बच्चों के रूप में हनुमान फेम इशांत भानुशाली, अर्शिफा गुंजन और सिद्धार्थ दूबे दिखेंगे. फीमेल लीड को अभी फाइनल करना बाकी है.'

Advertisment
Latest Stories