Advertisment

कोरोना के साथ अपनी लड़ाई जीतने के बाद, बिग बी की अपनी सीट पर वापसी।

author-image
By Niharika jain
New Update
कोरोना के साथ अपनी लड़ाई जीतने के बाद, बिग बी की अपनी सीट पर वापसी।

रील लाइफ हो या रियल लाइफ, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को हरा पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को ट्वीट कर बताया था, बिग बी के परिवार के साथ साथ पूरा देश उनके लिए दुआ मांग रहा था, यहाँ तक कि उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए मंदिर में पूजा भी कराई गई। भगवान ने अब उन दुआओं को सुन लिया है

कोरोना के साथ अपनी लड़ाई जीतने के बाद, बिग बी की अपनी सीट पर वापसी।

बीते रविवार बिग बी कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस आये। बिग बी ने खुद सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस के साथ साझा की।पूरी दुनिया ने उनको स्वस्थ होने की बधाई दी।

बिग बी ने रविवार शाम अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने और अस्पताल से डिस्चार्ज होने की जानकारी दी है। इसके बाद ही लोगों ने उनकी बेहतर सेहत और सुरक्षा के लिए best wishes दी हैं।
एक फैन ने लिखा, 'दिलचस्प है, ठीक इसी दिन 38 सालों पहले अमिताभ कुली के सेट में हुए एक्सीडेंट के बाद कोमा से बाहर आए थे'

कोरोना के साथ अपनी लड़ाई जीतने के बाद, बिग बी की अपनी सीट पर वापसी।

शहंशाह is back !

अमिताभ बच्चन ने कोरोनो वायरस से उभरने के बाद  की शूटिंग शुरू । अमिताभ बच्चन ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति'  KBC के आगामी सीज़न के लिए शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। 'केबीसी', जो पहली बार 2000 में प्रसारित हुआ था, अब अपने 12 season में प्रवेश कर चुका है।

बिग बी के सेट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'यह वापस काम करने के लिए है .. नीले पीपीई के समुद्र में .. केबी सी 12 .. 2000 से शुरू हुआ था .. आज साल 2020 .. 20 साल! विस्मय .. कि! जीवन काल।'

Advertisment
Latest Stories