Advertisment

खूबसूरती और हुनर की मिसाल ऋषिका सिंह चंदेल 'लव पंती' में निगेटिव रोल में आएंगी नज़र 

New Update
खूबसूरती और हुनर की मिसाल ऋषिका सिंह चंदेल 'लव पंती' में निगेटिव रोल में आएंगी नज़र 

आज यानि 15 नवम्बर से आज़ाद टीवी पर एक नया कार्यक्रम 'लवपंती’ का आगाज़ हो रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार रोज़ रात को 8:00 बजे प्रसारित किया जायेगा। शो में अपने निगेटिव किरदार की वजह से जानी मानी टीवी और फ़िल्म एक्ट्रेस ऋषिका सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। यह शो एम एक्स प्लेयर पर भी प्रसारित होना है। शो का निर्माण महेश पांडेय फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

publive-image

बता दें कि हाल ही में ऋषिका दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शो 'नई सोच' में मुख्य भूमिका निभा कर सुर्खियों में रही हैं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली ऋषिका लंबे समय से मुंबई में रह रही हैं और वो इससे पहले ‘कलेक्टर बहु’, ‘सीआईडी’ 'भाबी जी घर पे हैं' 'जय संतोषी मां' (& टीवी) जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि ऋषिका का एक शो 'विद्या' कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ। मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी ऋषिका का अगला पड़ाव बड़ा पर्दा है और वो इस राह में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

publive-image

सोशल मीडिया पर भी ऋषिका बेहद सक्रिय हैं और उनकी वहां ग़ज़ब की फैन फॉलोइंग भी है। ऋषिका अपने लुक, ऑउटफिट और ग्लैमर के साथ साथ अपने टैलेंट से भी जानी जाती हैं। बहरहाल, अपने नये शो के लिए ऋषिका बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि निगेटिव किरदार करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन, एक एक्टर को इन चुनौतियों को स्वीकार करना ही पड़ता है। उन्हें उम्मीद है कि उनका यह किरदार दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories