Advertisment

अंगद बेदी होंगे ‘कसौटी जिंदगी की’ के नये अनुराग !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अंगद बेदी होंगे ‘कसौटी जिंदगी की’ के नये अनुराग !

स्टारप्लस एकता कपूर की प्रेम गाथा ‘कसौटी जिंदगी की’ को रोमांस के नये रंग के साथ दोबारा लाने को तैयार हैं। यह शो सबसे सफल शोज में से एक रहा है और बीते जमाने की रोमांटिक क्लासिक है। किस्मत से मिले, दो प्रेमी प्रेरणा और अनुराग की यह कहानी एक बार फिर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा होगी, लेकिन एक अलग ट्विस्ट के साथ।

Advertisment

एरिका फर्नांडीस को नई प्रेरणा की मुख्य भूमिका निभाने के लिये चुना गया है। नायक की अभी भी तलाश जारी है। ऐसी खबर है कि इस नई भूमिका के लिये अंगद बेदी से संपर्क किया गया है।

इस शो के मेकर्स के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि, ‘‘प्रोड्यूसर एकता कपूर इस भूमिका के लिये कई एक्टर्स से मुलाकात कर चुकी हैं। इस बार वह कुछ अलग और एक नौजवान पर्सनालिटी की तलाश में, जो काफी आकर्षक नजर आते हों, वह आम लड़के की तरह हो, जो सभी लड़कियों को लुभा सके और इसके बावजूद काफी मासूम भी हो। इसके लिये इस शो की टीम ने अंगद बेदी से मुलाकात की है, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है।’’

हमें अब बस रोमांस के ताजे झोंके का बेसब्री से इंतजार है।

Advertisment
Latest Stories