पति रोहित के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही है अनीता हंसनदानी, रोमांटिक वीडियो आई सामने

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
पति रोहित के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही है अनीता हंसनदानी, रोमांटिक वीडियो आई सामने

टीवी एक्ट्रेस अनीता हंसनदानी अक्सर अपनी हॉट लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनकी हॉट तस्वीरें बहमेशा सोशल मीडिया पर वायर हो जाती है।

हाल ही में अनीता हंसनदानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  दरअसल अनीता इन दिनों पति रोहित रेड्डी के साथ बार्सिलोना में क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। इस  दौरान  का एक वीडियो अनीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में वह रोहित को किस करती हुई नजर आ रही है।  दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में एक दुसरें को किस करते नजर  रहे है। वीडियो में रोहित और अनीता के बीच की जबरदस्त केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने कैप्शन  दिया - डे वन बार्सिलोना डायरीज विद माय लव। लोग उनकी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है वीडियो को अब तक 8 लाख 57 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

बता दें कि अनीता इन दिनों सीरियल 'नागिन 3' में विशाखा खन्ना का किरदार निभा रही हैं। नागिन-3 टीआरपी चार्ट में अपना दबदबा बनाए हुए है। जब से शो ऑनएयर हुआ है वह रेटिंग में नंबर-1 है।इसके अलावा अनीता 'ये हैं मोहब्बतें' में शगुन का रोल प्ले कर रही हैं।

Latest Stories