/mayapuri/media/post_banners/f6ce65cdddac36df8013fd99f973e98e8631274f0b6ba33b126e45e80a30cf68.jpg)
टीवी एक्ट्रेस अनीता हंसनदानी अक्सर अपनी हॉट लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अनीता सोशल पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। अनीता अपनी फिटनेस और टोन्ड बॉडी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अनीता हर आउटफिट को परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं। 38 साल की अनीता जब भी नए ड्रेसिंग सेंस को कैरी करती हैं तो उनका लुक देखते ही देखते वायरल हो जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/5bf57410eb54223a27dc39fb68885c82faf93a9f005a49c1313c5d88059181fa.jpg)
हाल ही में अनीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनीता ब्लैक कलर की नेट बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिख रही हैं। वहीं उन्होंने बालों पर ब्लैक कलर का हेयरबैंड लगाया है।‘ कुछ तस्वीरों में वह बैकलेस मोनोकनी में भी नजर आ रही है। तस्वीरों में अनीता बेहद बोल्ड पोज देती हुई दिख रहीहै। पूल में उनका सेक्सी अंदाज साफ नजर आ रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/aaeadbd22c5126f86d151242bf4b297c0c3553f016075a2d76264a4a36076eca.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f8afdb6e93b5a812377dcf4f4c9d7df22af0752e40ebce485edee60f3e55206e.jpg)
वर्कफ्रेट की बात करें तो अनीता इन दिनों 'ये है मोहब्बतें','नागिन' सीजन 3 में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह टीवी रियालिटी शो 'खतरा-खतरा-खतरा' के कई एपिसोड में नजर आ चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/00d1169bc73b96174cc87536e690f464a203b938c1068437643ddf2192780da4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8f77dae68a25da5fe918b64c22b63b39d390b94886cf32954b1b89bc0e688664.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)