Advertisment

अंकिता और शहीर के साथ टीवी सीरियल Pavitra Rishta 2 की शूटिंग शुरू

New Update
अंकिता और शहीर के साथ टीवी सीरियल Pavitra Rishta 2 की शूटिंग शुरू

टीवी सीरियल Pavitra Rishta 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी तस्वीर एल्टबालाजी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और शहीर शेख नजर आ रहे हैं। सीरियल में अंकिता का किरदार अर्चना का होगा, वहीं शहीर का किरदार मानव का रहेगा।

Advertisment

एल्टबालाजी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर की थी। एक तस्वीर में जहां अंकिता और शहीर एक साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में शहीर के साथ उषा नाडकर्नी यानि की सीरियल में मानव की माँ सविता ताई के रोल में नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अल्टबालाजी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कैप्शन लिखा- “कभी कभी ओडिनरी लाइफ में, हमने एक एक्सट्रा ओडिनरी लवस्टोरी ढूढी है। आप भी मानव और अर्चना की लवस्टोरी के ग्वहा बने।”

साल 2009 में सीरियल पवित्र रिश्ता जी टीवी पर टेलीकास्ट होता था। मानव का किरदार निभाने वाले अभिनेता शुशांत सिंह राजपूर ने कुछ समय बाद सीरियल छोड़ दिया था जिसके बाद उनकी जगह अभिनेता हितेन तेज्वानी ने ली थी। 7 साल सीरियल टेलीकास्ट होने के बाद बंद हो गया था। अब एक बार फिर सीरियल लौट रहा है जो अल्टबालाजी पर टेलीकास्ट होगा।

Advertisment
Latest Stories