Advertisment

अंकिता लोखंडे घर की बनीं नई कप्तान, ईशा ने समर्थ को कैप्टेंसी टास्क में इस तरह दिया धोखा

New Update
अंकिता लोखंडे घर की बनीं नई कप्तान, ईशा ने समर्थ को कैप्टेंसी टास्क में इस तरह दिया धोखा

बिग बॉस 17 के घर में एक बार फिर कैप्टेंसी कार्य हुआ.जो काफी काफी दिलचस्प था. बता दें  एपिसोड की शुरुआत में  अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और ईशा मालविया के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. गुस्से में आकर कुमार ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया और मामला बेकाबू हो गया.अभिषेक कुमार को उनके व्यवहार के कारण कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया गया वही इस बात का फायदा अंकिता लोखंडे को मिल गया और वह घर की कप्तान बन गई.

अंकिता बनी घर की नई कप्तान 

कैप्टेंसी टास्क में घर के पूर्व कप्तान रह चुके मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और ऑरा को घर का नया कैप्टन चुनने का अधिकार मिला. जहां मुनव्वर अंकिता के पक्ष में थे, वहीं ईशा चाहती थीं कि समर्थ कप्तान बनें. हालाँकि, मुनव्वर ने ईशा को समझाने और उसे एक ही डिसीजन पर लाने की कोशिश की जिसके चलते अंकिता घर की कप्तान बन गई. जिसके बाद सभी ने अंकिता को बधाई दी. 

समर्थ हुए निराश 

हालांकि समर्थ भी यह टास्क जीतना चाहते थे इसके अलावा उनकी कथित गर्ल फ्रैंड को भी यह अधिकार मिला था कि वह घर की नयी कप्तान चुने तो कही न कही समर्थ यह सोच रहे थे कि ईशा उनका साथ देंगी. लेकिन मुनव्वर द्वारा समझाए जाने पर ईशा अंकिता को कप्तान बनाने के लिए राज़ी हो गई और समर्थ के हाथो से यह बाजी निकल गई.  

क़र्ज़ का लिया बदला 

ईशा ने कहा कि उन पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का कर्ज है और इसलिए उन्होंने उन्हें रेस से बाहर करने का फैसला लिया. अंकिता और विक्की ने भी ईशा द्वारा उनके लिए उठाए गए रुख की सराहना की. हालाँकि, समर्थ इससे काफी परेशान थे. ईशा ने यह भी साझा किया कि उसने पहले समर्थ के पक्ष में कुछ निर्णय लेकर उसकी मदद की थी और अब वह उस एहसान का बदला लेना चाहती है जो विक्की और अंकिता ने उसकी कप्तानी के दौरान उसके लिए किया था.मन्नारा चोपड़ा मुनव्वर फारुकी से इस बात से नाराज थीं कि उन्होंने उनके लिए स्टैंड नहीं लिया और उन्हें रेस में बने रहने दिया. हालाँकि, मुनव्वर स्पष्ट थे कि वह चाहते थे कि लोखंडे कप्तान बनें और उन्होंने उसी के अनुसार अपना खेल खेला.

Advertisment
Latest Stories