/mayapuri/media/post_banners/690ea45612e500d214432fcc1d835830788f6b7ffb7c029d9975530dee29fbc4.jpg)
बिग बॉस के घर इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है और विक्की की माँ आज घर में एंट्री लेने वाली हैं. जानकारी के लिए बता दें विक्की जैन की मां घर में दूसरी बार पहुंची हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि राजा बेटा के बारे में उनकी जो सोच है वह कभी गलत नहीं हो सकती. इसके बाद घर में पहुँचते ही विक्की की माँ ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए, जिससे अंकिता लोखंडे और उनके फैंस दंग रह गए, उनके झगड़े के बाद उनकी माँ को बुलाने से लेकर उनकी शादी पर नाखुशी व्यक्त करने तकसब कुछ जाहिर किया.
विक्की की माँ ने किए खुलासे
बता दें विक्की जैन की माँ शो से बाहर आ चुकी हैं और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई खुलासे किए. कई बातों के बीच उन्होंने यह भी बताया कि विक्की जैन का परिवार विक्की और अंकिता की शादी के खिलाफ था. पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान उनकी माँ से जब पूछा कि अंकिता लोखंडे ने शो में कहा है कि विक्की से शादी जल्दी शादी करके वह पछता रही हैं. इस बारे में भी उन्होंने अपना रिएक्शन दिया.
शादी पर दिया रिएक्शन
अंकिता लोखंडे की सास ने बताया , "देखो अंकिता से शादी विक्की ने ही की है. हम लोग तो कोई सपोर्ट में नहीं थे. विक्की ने की है, अब निभाएगा भी वही, हम लोगों को कुछ लेना देना नहीं है. इतना सब देख रहे हैं, लेकिन हम लोग उसको एक भी बार कुछ नहीं कह रहे हैं.वो आएगा वो अपना रिश्ता सुधारेगा. बिगाड़े उसी ने है तो सुधरेगा वही और हमें विश्वास है कि विक्की सब कुछ कर लेगा. वो है ऐसा लड़का."
थप्पड़ विवाद को भी बनाया मुद्दा
रंजना जैन ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हुए चाप<पल विवाद पर भी अपना रिएक्शन दिया उन्होंने कहा, "ऐसी मस्ती अच्छी नहीं लगती, मारने की. पति को चप्पल मार दो, तकिया मार दो, फेक दो उसे, ये क्या बात है. हमने तो अंकिता से कहा कि बेटा अच्छा नहीं लग रहा है. बहुत ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हो. अब जितने दिन बचे हैं लड़ना-झगड़ना नहीं है. पहले रिश्ता देखो फिर गेम देखो."