/mayapuri/media/post_banners/cee853e99e338bfa4775287bd7b81bb1275f0391c59ea705be529e2010da0367.jpg)
बिग बॉस 17 में इस समेत फैमिली वीक चल रहा है. सभी के घर से कोई न कोई फैमिली मेंबर शो का हिस्सा बनने वाला है. वहीं घर में जल्द ही अंकिता लोखंडे की माँ एंट्री लेने वाली हैं. जैसे ही अंकिता की माँ श्वेता घर में एंट्री लेती हैं दोनों माँ बेटी एक दूसरे को गले लगाकर खूब रोती हैं.
बाहर का बताया हाल
जिसके बाद वह अपनी बेटी और विक्की से कहती हैं, 'सब जगह कैमरे लगे हुए हैं. तुम लोग जैसे हो, वैसे नहीं दिख रहे हो. बहुत ज्यादा हो रहा है और समझो थोड़ा. घर में इस टाइम सबका क्या स्टेटस है, मैं बता नहीं सकती हूं. मतलब मुझे मालूम है कि दो दिन से रात को नींद नहीं आ रही है मुझको. दुनिया मजाक कर रही है. समझो तुम. शब्दों का चयन ऐसे करो कि वो टीवी पर जब जाए बाहर तो तुम्हारे अपने लोग देखें तो उसको ऐसा नहीं समझे कि क्या बोल रही है.'
गेम पर फोकस करने की दी सलाह
अंकिता की मां ने अंकिता से कहा कि वह विच्क्क्य को अपना गेम खेलने दें और वह अपना गेम खेलें इसके अलावा वह कहती हैं कहती हैं, 'तुम भी अपना गेम खेलो. लेकिन दोनों समझदारी से खेलो. तुम दोनों एक-दूसरे के दुश्मन थोड़े ना हो. तुम दोनों तो एक-दूसरे के लिए हो, जिंदगी निकालनी है यार. बहुत कुछ चीजें हो रही हैं....'इसी बीच अंकिता अपनी माँ को टोक देती हैं और अपनी माँ से पूछती हैं कि बाहर क्या हो रहा है? तब विक्की गुस्से में बोलते हैं कि "समझो. दिमाग है कि नहीं है, बात को समझो ना कि क्या बोल रही हैं."
सासू माँ से अंकिता हुई नाराज़
बता दें अंकिता की माँ से पहले घर में विक्की की माँ घर पहुंची थी. उनकी माँ घरवालों से बहुत हंसी मजाक करते हुए दिखी. इसके अलावा जब उनकी मुलाक़ात अंकिता से होती हैं तब वह कहती हैं , विक्की की मां ने अंकिता से कहा, "जिस दिन तुमने लात मारी थी न. उस दिन पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को कॉल किया और पूछा तुम अपने पति को ऐसे लात मारती थी?' अंकिता भड़क गई. एक्ट्रेस ने कहा, 'मम्मी को फोन करने की क्या जरूरत थी?' विकी की मां बोलीं, 'सोचो मतलब कितना दुख हुआ होगा.' अंकिता बोलीं, 'मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा. आप लोग मेरे मम्मी-पापा को कुछ मत बोलो प्लीज".