/mayapuri/media/post_banners/bad2c3282ec2e3f76c047493d87c0c0acd59c6052b93399995a6ce337c74b8a5.png)
'बिग बॉस' सीजन 17 में अंकिता लोखंडे एक फेमस अभिनेत्री तो हैं ही इसके अलावा एक्ट्रेस इस सीजन में मशहूर भी रही है. बता दें आए दिन कभी वह विक्की जैन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बातचीत कर वह लाईम लाईट लूट ले जाती हैं. बता दें एक बार फिर अंकिता ने सुशांत सिंह को याद किया है.के पॉप सिंगर Aoora ने जब अंकिता लोखंडे से पूछा कि क्या वे सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लॉक करती हैं? इस पर अंकिता ने कहा, 'हां, मैं करती हूं.' वहीं, मुन्नवर ने जवाब दिया, 'मैं तो इग्नोर करता हूं'.
सुशांत को किया याद
/mayapuri/media/post_attachments/9b91068ad589a9856b6f5bda054f426db3b9d26f80357667d91015fd311aa111.jpg)
एक्ट्रेस का कहना है, 'वह मेरे लिए लाइफ का सबसे बुरा फेज था. मैंने बहुत लोगों को उस टाइम पर ब्लॉक किया क्योंकि मुझे इतना गंदा बोला जाता था, मैं नहीं ले सकती थी इसलिए मैंने ब्लॉक किया.' इसके अलावा उन्होंने सुशांत के बारे में बात की. अंकिता ने बताया, 'जो भी सुशांत से जुड़ा था, उनके लिए वह बहुत बुरा दौर था'. इसके अलावा मुन्नवर ने सुशांत की मैनेजर के बारे में भी अंकिता से पूछा तो अंकिता ने बताया, 'उसकी डेथ सुशांत से पहले हुई थी लेकिन वह उसकी मैनेजर नहीं थी. उसने सिर्फ 5 से 6 दिन उसके साथ काम किया था. वह उसकी मैनेजर नहीं थी.'
इस दिन हुआ था ब्रेकअप
/mayapuri/media/post_attachments/d9e0799d3b41401591e650ce0c258371b8da69ad23ac446ee49e90b631515176.jpg)
अंकिता ने सुशांत और अपने रिश्ते के बारे में बात की. अंकिता ने बताया 'मैं और सुशांत 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर मिले थे और एक महीने बाद ही हम एक दूसरे को डेट करने लगे थे. हम 7 साल एक दूसरे के साथ रहे.' अंकिता ने बताया, '26 फरवरी 2016 को हमारा ब्रेकअप हो गया था. निश्चित तौर पर वह भी बहुत दर्द में होगा लेकिन मैं उस वक्त बहुत ज्यादा परेशान थी. वह अपने जिंदगी में आगे बढ़ रहा था और मुझे ऐसा लगता था कि मैं कहीं पीछे छूट गई हूं. यहां तक कि वह भी नहीं समझ पा रहा था कि क्या हो रहा है.'
सुशांत के परिवार के बारे में बताया
/mayapuri/media/post_attachments/33bef47bb9988c002df9c34208741392924d1fd176a36fbe823ed70dc177de80.jpg)
इसके अलावा एक्ट्रेस ने उनके परिवार के बारे में भी खुलकर बात की और बताया 'वह बिहार से था लेकिन परिवार बिहार में नहीं रहता था. उसकी एक सिस्टर यूएसए और दूसरी चंडीगढ़ में रहती थी. इसके अलावा उसके पापा पटना और दिल्ली में रहते थे.' अपनी बार जारी रखते हुए अंकिता ने बताया, 'वह बहुत पढ़ा लिखा परिवार है और सभी बहुत इंटेलीजेंट हैं. सुशांत बहुत बुद्धिमान था और मैथ्स की प्रॉब्लम सॉल्व किया करता था. वह IIT सटूडेंट था और उसने पूरे इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की थी.'
फोटो देख हुआ था बुरा महसूस
/mayapuri/media/post_attachments/b24f7ff5be970fb3cc9395ce1da3156b06f018e981385422dbc29fdf8fcdd104.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत का जिस समय निधन हुआ था उस समय उनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिनमे से एक अंकिता लोखंडे को भी मिली थी, उन्होंने बताया 'जब मैंने उसे देखा तो लगा सब कुछ खत्म हो गया. उसकी वो एक फोटो बहुत बुरी थी. उस फोटो पर मुझे बहुत गुस्सा आया था, मुझे वह फोटो उसी दिन मिली जब वह चला गया था.'उन्होंने आगे कहा, 'वह फोटो देखकर लग रहा था कि वो सो रहा है. मैं लगातार वह फोटो देखे जा रही थी और ऐसा लग रहा था उसके दिमाग में बहुत कुछ था. मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी. उसके दिमाग में बहुत कुछ होगा लेकिन सब खत्म हो गया, आप कुछ नहीं हो, अब बस एक बॉडी हो.'
स्पेस में था इंटरेस्ट
/mayapuri/media/post_attachments/fd81128b89e4d66f2b2cf0a9bc01127eec68cf80d301fe0f8f992c2335a41a85.jpg)
बता दें अंकिता लोखंडे ने बताया कि सुशांत की स्पेस में काफी इंटरेस्ट था, 'हां, उसे बहुत रुचि थी, यहां तक​ कि उसने चांद पर घर भी खरीदा था. अगर वो जिंदा होता तो अपनी जिंदगी बहुत कुछ अलग करता. टूट गया वो किसी चीज से, नहीं होना चाहिए था.' जानकारी के लिए बता दें सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था इसके अलावा. निधन 14 जून 2020 को मुंबई में हुआ .
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)