/mayapuri/media/post_banners/950637f1f4ebb29ec5503dc5b0d2e1e02e6486761a0033dadfaa0e0b1b97647e.jpg)
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह अपने लाइफ से जुड़े पलों को फैंस के साथ शेयर करती है.
/mayapuri/media/post_attachments/7f2996d1c547cefbe3712746099f01e9f3d40f264850bda79c1f7d3e84ca3671.jpg)
अंकिता लोखंडे ने कुछ टाइम पहले ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, इसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d6c50fe2a689e03170406d958ca2dbbcb005f8ed72aa37a0befebe8194c84e24.jpg)
उन्होंने इंस्टाग्रम पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में अकिता जम्प सूट में दिखाई दे रही है तो वहीं विक्की जैन व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे है.
/mayapuri/media/post_attachments/a8ee8b069e869391ba537ddc8be0d1abf89ceb321a2f5f334f9911cbae602648.jpg)
अंकित ने इस तस्वीर के कैपश्न में लिखा है, माई बेबी इज हेयर @विकी जैन.
/mayapuri/media/post_attachments/e321f20e439e717a353a4227b45db0790517576bfc17086589a5585173e7781e.jpg)
इस तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/192705b9dbe7354148bf49a4845feba8f8064cf6969b73839de8b404d993ba55.jpg)
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने विकी जैन के साथ सोफे पर बैठे सेल्फी शेयर की थी.
/mayapuri/media/post_attachments/29140ccfb954d4d0853cbe10be8f1d419593c4abf14d5186e8719284212d791b.jpg)
अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपुत की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.अंकिता ने सुशांत के मौत को लेकर कहा था, सुशांत आत्महत्या करने वालों में से नहीं है. उन्होंने सुशांत मौत मामले में उनके परिवार को पूरी तरह से सपोर्ट कर रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/0532977c8b7b802b0a2a1156af1368a4edf21637a9f98e1c362904f0c54e8daf.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करे तो जल्द ही अंकिता बागी 3 में नजर आएंगी. इनके अलावा इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, टाइगर श्रौफ भी नजर आने वाले हैं. खबरों के अनुसार यह फिल्म साल 2021, मार्च में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)