Advertisment

संकेत गांवकर बने ‘डांस इंडिया डांस 6‘ के विनर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
संकेत गांवकर बने ‘डांस इंडिया डांस 6‘ के विनर

पिछले कई हफ्तों से ‘डांस इंडिया डांस सीजन 6‘ दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उनमें यह उत्सुकता जगा रहा है कि आखिर ‘तकदीर की सुनहरी टोपी‘ का विजेता कौन होगा। अब इस वीकेंड ‘डांस इंडिया डांस सीजन 6‘ का समापन हो गया। बीते कुछ वर्षों से यह शो देश के असंख्य डांसर्स के लिए उम्मीद की किरण बन गया है और देश के सबसे प्रतिभाशाली डांसिंग सितारों के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ है। साथ ही यह शो ज़ी टीवी की ‘आज लिखेंगे कल‘ की ब्रांड विचारधारा का प्रतीक बन गया है। इस वीकेंड इस प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो में एक भव्य और रंगारंग समारोह के दौरान संकेत गांवकर को विजेता घोषित किया गया। कर्नाटक के एक छोटे से गांव अंकोला के रहने वाले प्रतिभाशाली डांसर संकेत गांवकर को ‘डांस इंडिया डांस‘ की प्रतिष्ठित ट्रॉफी से नवाजा गया, साथ ही 5 लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया। इसके अलावा फाइनलिस्ट सचिन शर्मा और पीयूष गुरभेले को क्रमशः फर्स्ट और सेकंड रनरअप घोषित किया गया और इस शो में उनकी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया गया। ‘डांस इंडिया डांस‘ के ग्रैंड फिनाले में खूबसूरत और मल्टी टैलेंटेड चित्रांगदा सिंह भी मौजूद थीं, जो ज़ी टीवी के अगले नॉन-फिक्शन शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स‘ में बतौर जज अपना टेलीविजन डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिनाले में उनके साथ आगामी शो के बेहतरीन होस्ट - जय भानुशाली और डांस इंडिया डांस की शानदार टीम शामिल थी, जिसमें ग्रैंड मास्टर मिथुन दा, मास्टर मरज़ी, मुदस्सर और मिनी के साथ-साथ शो के होस्ट अमृता खानविलकर और साहिल खट्टर शामिल थे। इन सभी ने मिलकर इस शाम का मजा दोगुना कर दिया।

Advertisment

मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि मैं ‘डांस इंडिया डांस‘ जीत चुका हूं

अपनी इस जीत से उत्साहित संकेत कहते हैं, ‘‘डांस इंडिया डांस 6 मेरे लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव रहा। जब से मैंने ‘मास्टर मिनी के मास्टर ब्लास्टर्स‘ में शामिल होकर इस शो में अपना पहला कदम रखा, तब से ही मैं डांस से जुड़ी हर बारीकी सीखकर सभी को गर्व करने का अवसर देना चाहता था। दादा और मेरे सभी सहप्रतिभागियों समेत पूरी टीम ने मुझे काफी सहयोग दिया और इस शो में मेरे पूरे सफर के दौरान मेरा हौसला बढ़ाया। उन्होंने मेरी इस डांस यात्रा में अगला कदम बढ़ाने में मेरा साथ दिया। हर हफ्ते मेरी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस से मैंने अपनी डांस कुशलता को संवारा और जजों के सामने अपनी परफॉर्मेंस बेहतर बनाई। मुझे खुशी है कि इस शो में मैंने कुछ खास रिश्ते बनाए जो जिंदगी भर मेरे साथ रहेंगे। मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि मैं ‘डांस इंडिया डांस‘ जीत चुका हूं। मैं वाकई बेहद उत्साहित हूं और मुझे यह शानदार अवसर और मंच प्रदान करने के लिए मैं ज़ी टीवी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।‘‘

publive-image Dance India Dance 6 Winner - Sanket Gaonkar

अब सारी दुनिया उनके लिए खुला मैदान है

‘डांस इंडिया डांस‘ के एक और सफलतम सीजन का जश्न मनाते हुए ज़ी टीवी के डिप्टी बिजनेस हेड दीपक राजाध्यक्ष ने कहा, ‘‘डांस इंडिया डांस का यह सीजन हमारे लिए वाकई बहुत खास था क्योंकि अपनी नई ब्रांड आइडियोलॉजी ‘आज लिखेंगे कल‘ की घोषणा करने के बाद यह हमारा पहला बड़ा नॉन-फिक्शन लॉन्च शो था, और सही मायनों में इस साल के प्रतिभागियों ने इसे बेहद खास बना दिया। डांस के प्रति उनके जुनून और इसे अपना पेशा बनाने के उनके दृढ़ निश्चय ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई और उनके भविष्य का रास्ता साफ कर दिया। हम संकेत गांवकर को उनकी इस जीत पर बधाई देते हैं। अब सारी दुनिया उनके लिए खुला मैदान है और हमें उम्मीद है कि वह अपने सपनों को नई उड़ान दे सकेंगे और डांस में अपना सुनहरा भविष्य बनाएंगे। जहां हम ‘डांस इंडिया डांस‘ के इस ब्लॉकबस्टर सीजन को विदा कर रहे हैं, वहीं अब हम अपना अगला शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स‘ पेश करने के लिए तैयार हैं। हमें यकीन है कि यह नया सीजन भी नई ऊंचाइयों को छुएगा।‘‘

publive-image Dance India Dance 6 Winner - Sanket Gaonkar with Grand Maszter Mithun Da, Judges - Marzi Pestonji, Mini Pradhan & Mudhassar Khan

मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी टीम जीत गई

अपनी टीम मास्टर ब्लास्टर्स के द्वारा यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने पर इस सीजन में जज के रूप में डेब्यू करने वालीं मास्टर मिनी कहती हैं, ‘‘यह मेरे लिए एक रोमांचक सफर रहा। इस जीत पर मुझे सुखद आश्चर्य हुआ और मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी टीम जीत गई है। इस शो में पहली बार जज बनना और जीतना वाकई एक रोमांचक अनुभव है। संकेत को इस शो में हर चुनौती का सामना करते देखना और उन्हें एक बेहतर परफॉर्मर के रूप में देखना मेरे लिए एक गर्व भरा पल है। वह मेरा प्रिय विद्यार्थी रहा है और हमने साथ मिलकर हर एक्ट के लिए बहुत मेहनत की, जिसके चलते वह पूरे सीजन भर सबसे ज्यादा वोट पाने वाला प्रतिभागी बना रहा। मैं दिल से अपने सभी फैन्स को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने संकेत और मेरी टीम को वोट किया और जीत दिलाई। इस उपलब्धि के लिए आपको बधाई हो संकेत, चमकते रहो!‘‘

publive-image Dance India Dance 6 Winner - Sanket Gaonkar with Master Mini

मशहूर एक्टर और डांसर मिथुन दा ‘डांस इंडिया डांस‘ का एक और सफल सीजन करके बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सीजन 6 मेरे लिए बेहद खुशनुमा अनुभव रहा। हर सीजन में डीआईडी एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रतिभाएं प्रस्तुत करता है। मिनी प्रधान, मरज़ी पेस्टनजी और मुदस्सर खान जैसे दिग्गज मास्टर्स के द्वारा प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने इस सीजन में अपनी बेमिसाल और हैरतअंगेज परफॉर्मेंस से इस शो का स्तर और बढ़ा दिया। हर प्रतिभागी मेरे दिल के करीब है और सही मायनों में इनमें से हर एक विजेता है। यह सीजन डांस का एक यादगार सफर रहा और मैं इन सभी को इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।‘‘

publive-image Dance India Dance 6 Winner - Sanket Gaonkar with Grand Maszter Mithun Da, Judges - Marzi Pestonji, Mini Pradhan & Mudhassar Khan

सभी ने मंच पर धूम मचा दी

डांस इंडिया डांस का ग्रैंड फिनाले एक भव्य शो साबित हुआ, जिसमें प्रतिभा और भव्यता का बेमिसाल संगम देखने को मिला। देश में डीआईडी के 10 साल का जश्न मनाते हुए 3 घंटे का विशेष एपिसोड प्रस्तुत किया गया। सभी फाइनलिस्ट के जबर्दस्त ओपनिंग एक्ट्स के साथ इस एपिसोड की शुरुआत हुई। इसके बाद मास्टर्स मरज़ी पेस्टनजी, मिनी प्रधान और मुदस्सर खान ने भी दिलकश परफॉर्मेंस पेश कीं। इस शो की थीम के अनुसार ग्रैंड फिनाले में डांस इंडिया डांस के पूर्व प्रतिभागी भी एक साथ नजर आए। इनमें सलमान युसूफ खान, मोहेना, सनम, फैसल खान, जीतूमोनी, कॉर्नेल, मिट्ठू और कई अन्य प्रतिभागी शामिल थे। इन सभी ने मंच पर धूम मचा दी और एक बार फिर पूरे देश के सामने यह साबित कर दिया कि ‘डांस इंडिया डांस‘ ही भारतीय टेलीविजन का प्रीमियर स्टारमेकर प्लेटफॉर्म है। अंत में इस सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट संकेत गांवकर, सचिन शर्मा, पीयूष गुरभेले, शिवन वानखेडे़ और नैनिका अनासुरे ने दर्शकों को दिखा दिया कि वे भारत के टॉप डांसर्स क्यों हैं? इन्होंने सारे देश को अपनी असाधारण प्रतिभा से मुग्ध कर दिया।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories