/mayapuri/media/post_banners/d932ec2bd01c54a83441a2709d9ae915c917a043c0d522bbe9c65c4a93a4017a.jpg)
अब कोरोना का असर टीवी सीरियल के स्टार्स पर भी पड़ रहा है। हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल अनुपमाँ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली कोरोना से संक्रमित हुई थी। इसके बाद फिल्म के बाकी एक्टर्स सुधांशू पांडे, निर्माता राजन शाही और तस्नीम शेख कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
अब खबर आ रही है कि बा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अल्पना बुच और किंजर का किरदार प्ले करने वाली एक्ट्रेस निधि शाह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
अल्पना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा है- “बचपन से ही हमारे पेरेंट्स, टीचर्स, गुरु, सभी ने पॉजिटिव रहना सिखाया। अब मैं फाइनली पॉजिटिव हो गई हूं। मैं सभी प्रीकॉशन्स और दवाईयां ले रही हूं। ये मेरी सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं सभी को ये बताऊं कि मुझे कोई कॉल या मैसेज न करे। केवल मेरे लिए प्रार्थना करे। #Anupama #starplus #directorskutproduction #serials #covid19 #Actress #Gujratifilms.
/mayapuri/media/post_attachments/049e474bb447e1b5cf86ce89dc52360e05b6f430dcc12ac389c0095e6f2c9b6a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ddf821b34684c1f899a4a025a7b084bbb3c4912af1536240b1c7b396a5c52aca.jpg)
साथ ही निधी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)