/mayapuri/media/post_banners/983e9f9072bce6dead951134913efc7632d0e3b69c3e8b236b23d77feb4b7759.jpg)
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों इंट्रेस्टिंग ट्रैक चल रहा है. शो में अनुपमा और अनुज ने बेटी को गोद लिया है. इस शो में अनुपमा की बेटी ने एंट्री ली है. घर में छोटी अनु के आने के बाद अनुपमा और अनुज बेहद खुश हैं. वह अपनी बेटी के साथ स्पेशल मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं. इस शो में तीनों की बॉन्डिंग दर्शकों को पसंद आ रही हैं.
इस शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने अपने instagram पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वो अपनी ऑनस्क्रीन बेटी यानी कि छोटी अनु और अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना के साथ नज़र आ रही हैं.
फोटोज शेयर कर रुपाली ने लिखा, 'द मिनियन्स...कलर कॉर्डिनेटेड कपाड़िया.' फैंस इस पोस्ट पर तीनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
आप उनकी फोटो देख लीजिए-
https://www.instagram.com/p/Cf_gz7GD8sX/?utm_source=ig_web_copy_link
अनुपमा और अनुज अनु को लेकर जाएंगे शाह परिवार में
अभी तक अनुपमा और अनुज ने सिर्फ कपाड़िया को छोटी अनु से मिलवाया है. उन्होंने अनुपमा के मायके वाले को कुछ भी नहीं पता है. शाह परिवार को सिर्फ ये बोल कर सस्पेंस में रखा है कि कोई आने वाला है. अब ये आने वाले शो में पता चलेगा कि शाह परिवार और वनराज का क्या रिएक्शन होगा.