/mayapuri/media/post_banners/3ce13219ed91c91075105c908f22fe98fddbdbb2681285219b18a73eada6770b.jpg)
Anupamaa: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना के सुपरहिट TV सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में एक बार फिर से बड़ा धमाका होने वाला है. अनुज के एक्सीडेंट के बाद अब किंजल की जान जाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबरें ये आ रही है की मेकर्स ने किंजल को मारने की पूरी तैयारी कर ली है. किंजल की मौत होते ही राखी दवे अपना रंग दिखाने वाली है. दूसरी तरफ अनुपमा का परिवार मौत की खबर से घबरा जाएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/c7cf762425af0367dc38bd0334a3c521870a509520891dfd83734527b39b1e7c.jpg)
अनुपमा के घर मनाया जाएगा गणेश उत्सव
छोटी अनु वनराज के परिवार को गणेश उत्सव में शामिल होने का न्योता देगी. वनराज अनुपमा के घर जाने के लिए तैयार हो जाएगा. वनराज पूरे परिवार के साथ अनुज के घर लेकर जाएगा. वनराज को देखकर बरखा चिढ़ जाएगी.
/mayapuri/media/post_attachments/f739d921366d3e8016cc03f589e75a26f5dd26c5734aa3c544454b8cde7eb8f1.jpg)
किंजल की होगी तबियत ख़राब
अनुपमा के घर में किंजल पूजा में शामिल होगी. इस दौरान किंजल की तबियत ख़राब हो जाएगी. अनुपमा किंजल को लेकर अस्पताल पहुंची. बच्चे को जन्म देते समय किंजल की हो जाएगी मौत. किंजल की मौत की खबर सुनकर शाह परिवार में मच हंगामा. एक बार फिर वनराज को इस बात का अफसोस होगा कि उसने अनुज से दोस्ती क्यों करी. वनराज अनुपमा को किंजल की मौत का जिम्मेदार मानेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/4f434ae2b4dade2338a403199a0521df5c37954d6aadeeef84a938bf2384c219.jpg)
किंजल की मौत होने के बाद राखी भी अनुपमा को किंजल की मौत का जिम्मेदार मानेगी. राखी सबके सामने अनुज और अनुपमा को जलील किया. राखी अनुपमा को धमकी देती है की वह उसे बर्बाद कर देंगी. लेकिन अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)