/mayapuri/media/post_banners/99221bad4d78ea1945d82179742f88da34c1fe8bf08c27be12ae3df124052ffb.jpg)
कई टीवी स्टार्स सीक्रेट वेडिंग करके दे चुके हैं अपने फैंस को झटका
हाल ही में एक ख़बर आई की पूजा बैनर्जी और कुणाल वर्मा ने कोर्ट मैरिज कर ली है। शादी हुई थी पिछले महीने लेकिन खुलासा हुआ हाल ही में। ऐसे में फैंस के बीच खलबली मचना लाज़िमी था। लेकिन टीवी स्टार्स सीक्रेट वेडिंग करें ये कोई नई बात नहीं है।
पूजा बैनर्जी और कुणाल वर्मा से पहले कई और टीवी स्टार्स ऐसे हैं जो गुपचुप तरीके से सात फेरों के बंधन में बंधे और बाद में उन्होने ये जानकारी सोशल मीडिया या इंटरव्यू के ज़रिए अपने फैंस को दी। आज हम ऐसे ही स्टार्स की सीक्रेट वेडिंग के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
1. आदित्य रेडजी और नताशा शर्मा
/mayapuri/media/post_attachments/107668d648126d4b28cd5f358df15f0ed958c4d6140c38060bbf3d1957c070f8.jpg)
Source - Times of India
सीरियल 'ना इस देश मेरी लाडो' तो याद है ना। अगर याद है तो फिर इस सीरिलय की लीड एक्टर सिया और राघव भी याद ही होंगे। दोनों ने इस शो में पति पत्नी का किरदार निभाया लेकिन असल जिंदगी में भी ये एक दूसरे को हो चुके हैं। आदित्य रेडजी और नताशा शर्मा ने लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और साल 2012 में इंगेजमेंट की घोषणा भी की। लेकिन चुपचाप बिना बताए शादी भी कर ली। इसका खुलासा इनके फोन के वॉलपेपर से हुआ था।
2. रजट टोकस और सृष्टि नायर
/mayapuri/media/post_attachments/cd2167ee67c5daa0449fdc0ad8a2b778d1e11be8f9acbe763e13307c6b21433a.jpg)
Source - Bollywood Shaadis
रजट टोकस टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। और साल 2015 में रजत टोकस ने अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नायर के साथ बेहद ही गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली। ये शादी उदयपुर पैलेस में हुई थी बावजूद इसके इसकी भनक किसी को नहीं लगी थी।
3. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
/mayapuri/media/post_attachments/578ee85fb98cacf0267f4fa6281f3797a7446a3f4c3ef01f00bf7d220c99fc4d.jpg)
Source - San Antinio Indian Community
अभिनेता कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह एक लंबे अरसे से साथ हैं। दोनों लगभग 9 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन इनका नाम भी टीवी स्टार्स सीक्रेट वेडिंग की लिस्ट में शामिल है। लेकिन साल 2013 में जब दोनों लॉस वेगास में छुट्टियों के लिए गए थे तो अचानक इनका मन शादी करने का हुआ तो फिर क्या था। अगले दिन सुबह उठे और चर्च में शादी कर ली। लेकिन शादी का खुलासा किया साल 2015 में। है ना गजब की स्टोरी।
4. वत्सल सेठ और इशिता दत्ता
/mayapuri/media/post_attachments/3924c34948d348aca59208a684e7c8d1d766d903d326a70bb61136b549ebdce9.jpg)
Source - ABP Live
टीवी स्टार वत्सल सेठ ने साल 2017 में अपनी गर्लफ्रेंड इशिता दत्ता ने शादी की थी। ये शादी मुंबई के जुहू इलाके के इस्कॉन मंदिर में हुई थी जिसमें अजय देवगन, बॉबी देओल, काजोल समेत कई सेलेब्स मौजूद थे लेकिन फिर भी मीडिया को इस शादी की कोई भनक नहीं मिली थी।
5. जय भानुशाली और माही विज
/mayapuri/media/post_attachments/6927ab8200e3c831f8a17bb9abb43f8a017d3993818cc4edea2445a548e738a6.jpg)
Source - DNA India
जय भानुशाली और माही विज...दोनों को इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल में से एक माना जाता है। हाल ही में दोनों की बेटी हुई है। जिसके साथ वो खूब समय बिता रहे हैं। लेकिन इनकी शादी के खुलासे का किस्सा भी खूब गजब है। दोनों टीवी स्टार्स सीक्रेट वेडिंग की लिस्ट पर टॉप पर होने चाहिए। कहते हैं एक दोस्त की शादी में माही विज मंगलसूत्र पहनकर पहुंची थीं और तभी इनकी शादी की खुलासा हुआ था। दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली थी।
6. सौम्या टंडन और सौरभ देवेंद्र सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/eb2f15e3ac5ae6e69399f8e57b188aa00cdbd91e38ef9a1e2ed7fd34c0f7218d.jpg)
Source - PinkVilla
टीवी की भाभी जी जिनके इर्द गिर्द लगाते हैं तिवारी जी खूब चक्कर। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सौम्या टंडन ने भी सीक्रेट वेडिंग की थी। सौरभ देवेंद्र सिंह को 10 साल डेट किया और फिर साल 2016 में शादी की। लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिए ये बात खुद बाद में सौम्या ने ही बताई थी।
और पढ़ेंः कैसा था 1988 में आई महाभारत सीरियल के शूट का आखिरी दिन…वीडियो देखकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)