
थोड़े ही समय में दर्शकों का दिल जीतने वाला, सोनी सब के ‘मंगलम् दंगलम्’ ने दर्शकों को टीवी के परदे से बांधे रखने में कामयाबी हासिल कर ली है। एक बेहद प्रोटेक्टिव पिता होने के कारण संजीव सकलेचा (मनोज जोशी) अपनी प्यारी बेटी रूमी (मनीषा रावत) को अर्जुन (करणवीर शर्मा) से दूर रखने के लिये हर पैंतरा आजमा रहा है। इससे यह पूरा शो दिलचस्प बना हुआ है। इस शो के आगामी ट्रैक में, अर्जुन आखिरकार रूमी को अपने दिल की बात बताने वाला है।
अर्जुन द्वारा लावण्या के साथ अपनी सगाई तोड़ने से सारा परिवार हैरान है, अब संजीव सकलेचा रूमी और अर्जुन को लेकर परेशान है कि दोनों के मन में एक-दूसरे के लिये भावनाएं जाग रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन के उसके दिल में चुपके-चुपके जगह बनाने के बावजूद, रूमी इस बात से परेशान है कि अर्जुन उसकी सबसे अच्छी दोस्त का दिल तोड़ रहा है। अर्जुन के फैसले से नाखुश, रूमी ने तय कर लिया है कि वह यह जानकर रहेगी कि अर्जुन किसके प्यार में है और वह उसका सामना करने का फैसला करती है। रूमी की दुनिया उलट-पुलट हो जाती है जब उसे पता चलता है कि अर्जुन जिसके प्यार में पड़ा है वह वही है!
अर्जुन की भूमिका निभा रहे, करणवीर शर्मा ने कहा, ‘‘जब दो लोग एक-दूसरे के प्यार में होते हैं, तो दोनों एक-दूसरे से मिलने का रास्ता ढंढू ही लते हैं। अर्जुन की अपनी सगाई तोड़ने और रूमी के लिये अपने प्यार का इजहार करने के बाद, दर्शकों के लिये काफी सारे ड्रामे और ठहाके होने वाले हैं। सोनी सब के परिवार का हिस्सा बनना और इतने मजेदार शो में काम करना अद्भुत अनुभव है। पूरी कास्ट बेहद काबिल है और सेट पर हमेशा ही अच्छा वक्त बीतता है।‘’
अर्जुन के इज़जार पर रूमी का क्या जवाब होगा? उसे यह जानकर कैसा महसूस होगा कि उसकी सबसे अच्छी दोस्त की शादी के टूटने के पीछे की वजह वही है?
और अधिक जानने के लिये, देखिये ‘मंगलम् दंगलम्: कभी प्यार, कभी वार’, सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)