Advertisment

‘पार्टनर्स-ट्रबल हो गई डबल’ में दिखेंगे ये टीवी स्टार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘पार्टनर्स-ट्रबल हो गई डबल’ में दिखेंगे ये टीवी स्टार

सोनी सब का आगामी शो ‘पार्टनर्स- ट्रबल हो गई डबल’ इस नवंबर से मुख्य भूमिकाओं में जॉनी लीवर, किकू शारदा और विपुल रॉय जैसे कलाकारों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। शो में सितारों की इस फेहरिस्त में शामिल होने वाले नये सितारों में अश्विनी कालेस्कर, किश्वर मर्चेंट और श्वेता गुलाटी हैं। इन सारे कलाकारों की भूमिकाएं भी शो में अहम हैं।

Advertisment

अश्विनी कालेस्कर क्रमशः किश्वर मर्चेंट और श्वेता गुलाटी द्वारा अभिनीत दो बेटियों आयशा और डॉली नादकरनी की मां नीना नादकरनी की भूमिका निभा रही हैं। भले ही नीना विधवा है लेकिन अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहती है। सोशल मीडिया साइट्स पर वो काफी सक्रिय है। आयशा उसकी बड़ी बेटी है, जो कि पेशे से वकील है और डॉली उसकी छोटी बेटी, जो कैफे चलाती है। कैफे चलाने में नीना भी डॉली की मदद करती है। आयशा को आदित्य (विपुल रॉय) से प्यार है और डॉली मानव (किकू शारदा) को प्यार करती है। हालांकि, नीना का भी अपने बॉस, कमिशनर चटर्जी (जॉनी लीवर) के साथ एक अतीत रहा है।

इस शो का हिस्सा बनने पर बेहद खुश किश्वर मर्चेंट कहती हैं, ‘‘यह शो उम्मीद जगाती है और साथ ही इसमें कई बेहतरीन कलाकार हैं। मैं भी इस शो में जॉनी लीवर के साथ काम कर रही हूं। उन्हें मैं हमेशा से ही पसंद करती आई हूं और आखिरकार मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है।’’

शो में छोटी बहन की भूमिका निभा रहीं श्वेता अपने किरदार के बारे में कहती हैं, ‘‘डॉली को जासूसी उपन्यास पढ़ना पसंद है। वह उपन्यास की चीजें अपने असली जीवन में लागू करने की कोशिश करती रहती है। यह बहुत ही मजेदार किरदार है।’’

‘पार्टनर्स- ट्रबल हो गई डबल’ के बारे में और अधिक जानने के लिये देखते रहिये सोनी सब!

Advertisment
Latest Stories