अनमोल संस्कारो का ख़ज़ाना है आसित मोदी: हार्दिक हुंडिया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अनमोल संस्कारो का ख़ज़ाना है आसित मोदी: हार्दिक हुंडिया

आसित मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के द्वारा भारतीय संस्कृति का डंका देश, विदेश में लहराया. आसित मोदी एक ऐसा नाम जो देश के हर कला प्रेमी बड़े आदर और सत्कार साथ लेने में अपने आप को गौरव महसूस करता है. आसित भाई की सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज घर घर में लोग १४ साल से देखते है , इनके हज़ारो एपिसोड हो गये है लेकिन यह सीरियल रोज़ देख ने वाले को एक एक एपिसोड आज भी याद है. बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक सब की लोकप्रिय सीरियल पूरे परिवार के साथ देखते है. आसीत मोदी ख़ुद स्टोरी, निर्देशन पर  बहुत ध्यान देते है. एक एक एपिसोड के एक एक डायलोग पर हमे हंसी आती है. 

देश और विदेश के घर घर में तारक मेहता बड़े प्यार से देखा जाता है. आसित मोदी का एक बहुत बड़ा उपकार हम सभी पर है की बच्चे ये सीरियल बहुत देखते है, बच्चों में संस्कार कैसे आये वो ये सीरियल पर बहुत ध्यान दिया है. एक बात बहुत अच्छी है की  इस  सीरियल से हुई है  की बच्चे कार्टून की जगह संस्कारी सीरियल देख ने लगे. बच्चे टपू सेना को लेकर बहुत पागल है. जब सीरियल सब टीवी पर शुरू हुई तब सभी कलाकारो का इतना नाम नहीं था लेकिन सीरियल क्या चली है!!

सभी कलाकारों के नाम छोटे छोटे बच्चे भी बोलते है की जेठालाल, दया, बापूजी , भिड़े, तारक भाई , सोढ़ी , बबीता , टपू , पत्रकार पोपटलाल और आसित मोदी इन एक एक पात्र ने लोगो के दिल में एक अलग जगह बनाई है. देश के यशस्वी प्रधान मंत्री के साथ जिनके बहुत अच्छे संबंध है ऐसे आसित भाई को स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार की ज़िम्मेदारी श्री नरेंद्र भाई मोदी ' ने दी और वह प्रचार तारक मेहता का सीरियल द्वारा आसित भाई ने बहुत किया. दारू की पार्टी करने वाले गोकुल धाम सोसायटी के सदस्य जब बोटल खोलते है तब शरीर को रोगमुक्त करने वाला कदु करियातु (चिरायता) निकलता है.

आसित भाई मोदी की पॉज़िटिव सोच को सलाम है. लोगो ने हाय , हेलो बोलना छोड़कर आज घर घर में अनमोल संस्कारो सिंचन करने वाले आसित मोदी ने जय जिनेद्र शब्द हर एक व्यक्ति को बोलते कर दिया. जहां भी अच्छे कार्य होते वो 'आसित भाई समय निकालकर चले जाते है ' और उनको वो कार्य देश के लिये , देश की जनता के लिये अच्छे है तो उनको अपनी कला के द्वारा कलाकारों से करवाकर के देश को अच्छा संदेश देने में , 'हम सभी की भलाई के लिये आसित मोदी आगे राहतें है. सकारात्मक संस्कारों का अनमोल ख़ज़ाना यानी आसित मोदी की सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा.

आसित भाई सेट पर किसी कलाकार को कोई तकलीफ़ ना हो उस बात का वे पूरा ध्यान रखते है. आसित भाई का परिवार पब्लिसिटी से बहुत दूर है. आसित भाई की पुत्री ख़ुद जीव दया प्रेमी है , वो अबॉल जीवों के लिये कुछ ना कुछ करती रहती है. ख़ुद के परिवार के साथ साथ तारक मेहता का परिवार भी आसीत भाई को बहुत आदर के साथ देखता है तो आसित भाई भी उनका पूरा ध्यान रखते है. आसित भाई ने कला जगत को दिखाया है कि अच्छे संसकारों वाली सीरियल घर घर में देखी जाती है.

Latest Stories