/mayapuri/media/post_banners/e4c54ffd917f9e51e8a0e7db6c75df7e0b5adbd08fb9728ea35352ab209c6126.jpg)
स्टार भारत हाल ही में लांच हुए शो 'अजूनी' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. पर्दे पर दर्शकों को शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना की बिलकुल नई जोड़ी बहुत पसंद आ रही है. अजूनी का किरदार निभाने वाली आयुषी टीवी पर पहली बार अपनी पॉज़िटिव भूमिका निभा रही हैं. अपने किरदार को लेकर उत्साहित आयुषी खुराना ने इस बारे में दर्शकों से कई ख़ास बातें बताई.
/mayapuri/media/post_attachments/1d22730231b45773564e9551d6d31528ae64a0613d4b2e0e08b4e11c00f203a1.jpg)
अपने किरदार को लेकर उत्साहित आयुषी खुराना बताती हैं, “सबसे पहले, मुझे लगता है कि मेरे लिए पर्दे पर 'अजूनी' का किरदार निभाना बहुत अद्भुत है क्योंकि वह बहुत ही चुलबुली लड़की है, जो जीवन से भरपूर है और केवल खुशियां फैलाने के लिए समर्पित है. हर किरदार अपने व्यक्तित्व के साथ आता है और ऐसा ही इस शो में अजूनी के साथ भी है. वह एक बहुत ही सकारात्मक लड़की है जो अपने आस-पास होने वाली किसी भी चीज़ के लिए स्टैंड लेने से कभी नहीं चूकती. वह एक बहुत ही मिलनसार लड़की है जो बिना शर्त अपने परिवार की देखभाल करती है और यह सुनिश्चित करती है कि वे हमेशा खुश रहें.”
/mayapuri/media/post_attachments/6340103c5d2eb1323f44e89fd68ca79a4d1c2b2a6ad948ba995ccede3d5227e7.jpg)
वह आगे कहती हैं, "अजूनी के किरदार की सबसे खास बात यह है कि वह उन सभी लड़ाइयों से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत करती है जो जीवन उसे बहुत सकारात्मकता और दृढ़ संकल्प के साथ देता है, जिसे आप शो में देख सकेंगे. वह दूसरों के लिए अपनी खुशी सहने और बलिदान करने के लिए तैयार है और निस्वार्थ भाव से सबके बारे में सोचती है. मैं इस किरदार को निभाने के लिए अभिभूत हूं क्योंकि अजूनी ने उन सभी नैतिकताओं और मूल्यों को विकसित किया है जो उनके माता-पिता ने उन्हें सिखाया है."
/mayapuri/media/post_attachments/ffa68461e1ac17b8416852e2887bc82a77dbfb15c7fad1c9d6c0b93dcce88d5a.jpg)
अजूनी और राजवीर की कहानी पंजाब शहर के होशियारपुर के इर्द-गिर्द घूमती है. अजूनी एक ऐसी लड़की की कहानी है जो एक मध्यवर्गीय परिवार की बहुत ही सरल लड़की है. जो छोटी- छोटी खुशियों को बहुत दिल से एन्जॉय करती है वहीं राजवीर (शोइब इब्राहीम द्वारा अभिनीत किरदार) एक स्मार्ट पंजाबी पुत्तर हैं जो बड़े बाप का ज़िद्दी बेटा है और अपने आगे किसीकी नहीं सुनता. वह अपने जीवन में छोटी-छोटी खुशियों को एन्जॉय करता है और अपने सामने किसी पर ध्यान नहीं देता है. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि क्या होगा जब भोली-भाली अजूनी और बिगड़ैल जिद्दी राजवीर एक दूसरे के आमने-सामने आते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/66c56980ed0df1312e89803bb06857f880fa5bf6bdd2ca780009f97109371434.jpg)
शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना को देखने के लिए देखिए 'अजूनी' शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)