Advertisment

जब जेठा लाल ने बबिता जी को दौड़कर लगाया रंग

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जब जेठा लाल ने बबिता जी को दौड़कर लगाया रंग

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोकुलधाम सोसायटी में होली की जोरदार धूम मची हुई है| होली के दिन सभी गोकुलधाम वासी टप्पू सेना से बच के यहां वहा छिप रहे है। जिसके चलते जेठा लाल अपनी पड़ोसन बबिता जी के पास जाकर छिप जाते है कि टप्पू सेना उनको रंग ना लगा सके।

Advertisment

दरअसल टप्पू सेना ने सभी गोकुलधाम सोसायटी वालो के सामने एक होली प्रतियोगिता रखी है कि होली के दिन सबसे अंत तक जिस इंसान पर रंग नहीं लगा होगा वह होली प्रतियोगिता का विजेता होगा| जिसके चक्कर में सभी लोग यहा वहा छिप जाते है कि टप्पू सेना उनको रंग ना लगाये। मगर टप्पू सेना सभी को ढूंढ कर रंग लगा ही देती है।

जब इस प्रतियोगिता से जेठा लाल और बबिता जी बाहर हो गए, तब जेठा लाल ने बबिता जी के साथ जमकर होली खेली और पुरे गोकुलधाम में उनके पीछे दौड़कर उनको रंग लगाया ।

देखिये, नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर ।

और पढ़े: शाहरुख खान की 40 फ्लॉप फिल्में

Advertisment
Latest Stories