/mayapuri/media/post_banners/e1b80dd15c1f0c60b52ed295594463065f3cb333d3d72179f0a5cf00af87c1bf.jpg)
स्टारप्लस के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का स्पिन-ऑफ अपने दमदार कलाकारों के लिये सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो का नाम है 'ये रिश्ते है प्यार का' और इसमें टेलीविजन के सबसे चहेते अभिनेता शाहीर शेख को मेल लीड की भूमिका निभाने के लिये लिया गया है। वह खूबसूरत अभिनेत्री रिया शर्मा के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे। इतना ही नहीं, रैप के किंग बादशाह इस शो के टाइटल ट्रैक के लिये रैप भी करेंगे, जो इस शो को और भी बड़ा एवं बेहतर बनाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/03ffa3e5f67359811d45e27b01f49b94ba3167a119514226b8bd19c9968a7c56.jpg)
टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, ''शो के निर्माता दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह को इस शो का टाइटल ट्रैक रैप करने के लिये लिया है और इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। यह गाना शो के सार को अच्छी तरह से दिखायेगा और दर्शकों के दिलों के तार छेड़ेगा।''
/mayapuri/media/post_attachments/2519c3a22672d3dd116e7fc55d9e9720725acad6e2fddf4c0916b2b5a9214564.jpg)
स्टारप्लस का ‘ये रिश्ते है प्यार का’ चैनल पर लंबे समय से चल रहे शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की विरासत को आगे लेकर जायेगा और एक ताजगीपूर्ण कहानी से दर्शकों को रोमांचित करेगा।
देखिये 'ये रिश्ते है प्यार का', बहुत जल्द, सिर्फ स्टारप्लस पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)