New Update
/mayapuri/media/post_banners/d781bd3a4a4f03ca6267b1e7a1c253a1f1fda3565d8bcb8890fb0b66b1076589.jpg)
साबू साइरिल ने फिल्म जगत में ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबलीः द कन्क्लूजन’ के बहुचर्चित सेट को तैयार किया है। उन्हें स्टार प्लस के टैलेंट आधारित शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ का सेट डिजाइन करने के लिये लिया गया है।
पहली बार रियलिटी शो के लिये डिजाइन करेंगे
साबू पिछले दो दशक से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने ‘हेराफेरी’, ‘मैं हूं ना’, ‘भूलभुलैय्या’ जैसी फिल्मों के लिये काम किया है। अब वह पहली बार टेलीविजन पर रियलिटी शो के लिये डिजाइन करेंगे। सूत्रों ने हमें बताया कि, ‘‘साबू ने बड़े परदे पर बेहतरीन सेट तैयार करके दिये हैं। उनका शो का हिस्सा होने से, केवल अच्छा ही होने वाला है।’’
शो में फिल्ममेकर्स करण जौहर और रोहित शेट्टी, प्रतियोगियों को भारत के अगले सुपरस्टार्स बनने के लिये उनका मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें निखारेंगे।
Latest Stories