पिछले 30 वर्षों में ज़ी टीवी टेलीविजन कार्यक्रमों को नए-नए रंग-रूप में ढाल रहा है, जहां कई प्रेरणादायक कहानियों के साथ-साथ लीक से हटकर रियलिटी शोज़ भी दिखाए गए. इस चैनल ने अपने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे कई देसी नॉन-फिक्शन शोज़ पेश किए और, हाल के वर्षों में ज़ी टीवी ने बेकर्स स्टूडियो नाम का एक और इनोवेटिव कॉन्सेप्ट पेश किया, जो कि टीवी पर दिखाया जाने वाला भारत का पहला बेकिंग रियलिटी शो है.
इस शो के पहले सीज़न को मिले ढेर सारे प्यार के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में इसका दूसरा सीज़न लॉन्च किया है. भारत के दो सबके फेवरेट सेलिब्रिटी शेफ्स - कुणाल कपूर और अमृता रायचंद के द्वारा जज किया जा रहा यह शो टॉप 15 होम बेकर्स को इंडिया का अगला बेकिंग सुपरस्टार बनने का मौका दे रहा है.
ज़ी टीवी पर हर रविवार शाम 7 बजे दिखाए जा रहे बेकर्स स्टूडियो सीज़न 2 ने हर कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने और अपनी बेकिंग स्किल्स के साथ जजों और दर्शकों को इम्प्रेस करने का मौका दिया है. और इस फेस्टिव सीज़न में कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को एक खास ट्रीट मिलने वाली है, जहां पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस Anjum Fakih यानी ज़ी टीवी के शो 'Kundali Bhagya' की सृष्टि सभी के चहेते इस बेकिंग शो के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी. त्यौहार की खुशियां और उमंग बांटने पहुंचीं, दर्शकों की यह फेवरेट एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान कुछ रहस्यमय बॉक्सेस में सरप्राइसेस भी साथ लाई थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने हर कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाया, उनके परिवारों के साथ बढ़िया वक्त बिताया और इन टैलेंटेड बेकर्स के डेज़र्ट्स को स्कोर देने में जजों की मदद भी की. हालांकि इस शाम की सबसे बड़ी खासियत थी अंजुम की लिखी खूबसूरत कविता, जिसने हर पार्टिसिपेंट को इस प्रतियोगिता में अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया.
वैसे, दिलचस्प बात यह है कि बेकर्स स्टूडियो सीज़न 2 के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में Anjum Fakih और अमृता रायचंद 12 साल बाद स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. Anjum Fakih बताती हैं, मैं बेकर्स स्टूडियो सीज़न 2 का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित थी, क्योंकि यह मेरा पहला रियलिटी शो अपीयरेंस है. हालांकि मेरे लिए खास बात यह है कि यह शो बेकर्स के लिए भारत का पहला टीवी रियलिटी शो है. मैं इस सीज़न को इसलिए फॉलो कर रही हूं क्योंकि कुणाल और अमृता इस शो में जज हैं. असल में अमृता और मैं 12 साल बाद स्क्रीन पर साथ आ रहे हैं. मुझे अब भी याद है, जब मैंने टेलीविजन पर अपना सफर शुरू किया था, तब मैंने उनके साथ काम किया था. अब 12 साल बाद हम इस अनोखे शो के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में एक साथ आ रहे हैं.
इस शो को लेकर अपना अनुभव बताते हुए अंजुम ने आगे कहा, शूटिंग के दौरान मुझे कुछ शानदार बेकर्स से मिलने का मौका मिला, और मैं बताना चाहूंगी कि उनका टैलेंट देखकर मेरे होश उड़ गए. उन्होंने कुछ डिलीशियस डेज़र्ट्स बेक किए, जिनका स्वाद अपने आप में एक खास एहसास था. असल में बेकर्स स्टूडियो सीज़न 2 के कंटेस्टेंट्स के मार्गदर्शन में मैंने अपनी बेकिंग स्किल्स भी पॉलिश की. ये सभी इतने अच्छे हैं कि उन्होंने मेरे अंदर की कवियत्री को बाहर ला दिया और मुझे एक बड़ी प्यारी कविता लिखने की प्रेरणा दी, जिसने इन सबको भी प्रेरित किया.
इस दौरान एक्ट्रेस Anjum Fakih ने अपनी कविता भी पढ़ी, जो कुछ यूं है...
Am gonna tell y’all the truth
I ain’t gonna fake
I might be a good cook
But I don’t know how to bake
Hence I decided to binge watch
No not some random videos
Am talking about this wonderful show
bakers studio
Now am so motivated to bake
And Am thankful to the makers
For introducing to us
To those we proudly call Super Bakers
It’s sad my journey ends here
And I am about to leave
I wanna wish y’all all the love and luck
Also a very happy Christmas Eve
जहां अंजुम इंडिया के पॉपुलर बेकिंग शो में त्यौहार का उत्साह लेकर आईं, वहीं आप भी इन कमाल के बेकर्स को मुंह में पानी ला देने वाले कुछ लज़ीज़ डेज़र्ट्स पेश करते देखने के लिए तैयार हो जाइए.