/mayapuri/media/post_banners/0ae06b87222950e6a9c945d7a24ace9484a456604082f83ee0a92db0b581b4c9.jpg)
स्टार प्लस अपने नये शो के साथ मनोरंजन का स्तर दोगुना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘खिचड़ी’ को 2004 में शुरू किया गया था और यह एक घरेलू नाम बन गया था। इस शो ने हमेशा ही दर्शकों के दिलों जगह बनाई, तब भी जब इसे फिल्म के रूप में पेश किया गया! अब ये शो बिलकुल नये सीजन के साथ वापस लौट रहा है, इस शो के मेकर्स एक बार फिर उसी तरह की शानदार सफलता पाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
इस शो को सफल बनाने के इस पूरे क्रम में रेणुका शहाणे जैसे चेहरों को ‘खिचड़ी’ के ओरिजनल कलाकारों के साथ शामिल किया गया है। जिनमें शामिल हैं, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और सुप्रिया पाठक! वैसे तो ये सभी पुराने चेहरे एक बार फिर वैसी ही हलचल मचाने के लिये तैयार हैं, लेकिन और भी कई बड़े नामों को शो में शामिल किया जा रहा है। रेणुका शहाणे के बाद कोई और नहीं बल्कि टेलीविजन जगत के दिलों की धड़कन बख्तियार ईरानी को भी स्टार प्लस के आगामी शो में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये लिया गया है।
अलग अवतार में बख्तियार ईरानी
ऐसी खबर है कि बख्तियार ईरानी कॉमेडी का चोला धारण करने वाले हैं और एक बिलकुल ही नये अवतार में नजर आयेंगे! हालांकि, वे इस महीने के अंत तक शूटिंग शुरू करेंगे लेकिन दर्शक अभी से ही इस बेहतरीन शो को दोबारा चैनल पर देखने के लिये बेताब हो रहे हैं!