Advertisment

'दिल है हिन्दुस्तानी 2' में स्पेशल जज के रुप में नजर आएँगे बप्पी लाहिड़ी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'दिल है हिन्दुस्तानी 2' में स्पेशल जज के रुप में नजर आएँगे बप्पी लाहिड़ी

स्टारप्लस का शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ 2 एक बार फिर बेहतरीन प्रतिभाओं और झूमने पर मजबूर कर देने वाले भारतीय संगीत के साथ हाजिर है। इस शो में पूरी दुनिया से अलग-अलग पृष्ठभूमि के प्रतियोगी नजर आयेंगे। ये सभी आपस में मुकाबला करेंगे, जबकि जजेस पैनल में होंगे, बादशाह, सुनिधि चौहान और प्रीतम।

Advertisment

जजेस के दिलकश पैनल के साथ, इस शो के मेकर्स इसे दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में इस शो के निर्माताओं ने बप्पी दा को इस शो में स्पेशल जज के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है। सारे प्रतियोगी बप्पी दा के जाने-माने गानों को उनके सामने प्रस्तुत करने की तैयारी करेंगे। यह इस शो में उनके लिये सरप्राइज होने वाला है।

सूत्रों के अनुसार, ‘‘बप्पी दा को शामिल करने के लिये हम सभी बहुत उत्सुक हैं, हमारे प्रतियोगियों के लिये उनसे मिलने और सीखने का बहुत अच्छा मौका है। उनके होने से ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ 2 में एक अलग तरह का आकर्षण होगा और पूरा क्रू उनसे मिलने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहा है। साथ ही असीमित मनोरंजन और प्रतिभाओं के मिलने का भी इंतजार है।

देखिये, ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ 2 जल्द आ रहा है, केवल स्टारप्लस पर

Advertisment
Latest Stories